1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हजारों साल पुराने पुरुष प्रेम संबंध को दिखाएगी प्रदर्शनी

२७ जून २०१८

समलैंगिक संबंध या एलजीबीटी समुदाय के हकों की लड़ाई आज की नहीं है. यह सदियों पहले भी था और तब का समाज ऐसे संबंधों को मंजूरी देता था या नहीं, इसे बताने के लिए ब्रिटिश म्यूजियम पूरे देश में घूमकर प्रदर्शनी को दिखाएगा.

Europride Amsterdam PrideWalk 2016
तस्वीर: picture-alliance/dpa/R. de Waal

ब्रिटिश म्यूजियम में समलैंगिक संबंधों के इतिहास पर एक प्रदर्शनी लगने वाली है. इसमें मशहूर रोमन शासक हाद्रियान और उनके प्रेमी एंटिन्योस के संबंधों को दिखाता हुआ एक आर्टवर्क है जो 11 हजार साल पुराना है. दावा किया जा रहा है कि छोटे पत्थरों का यह आर्टवर्क दुनिया के सबसे पुराने प्रेम संबंध को दिखाता है.

म्यूजियम का कहना है कि यह आर्टवर्क उन्हें इस्राएल के जुडेन मरुस्थल में मिला. आर्टवर्क का नाम ´आइन साखरी लवर्स´ रखा गया है जिसमें दो लोगों के प्रेम संबंध को दिखाया है. माना जा रहा है कि इस रचना से समलैंगिकता के इतिहास पर एक बार फिर रोशनी डाली जा सकेगी. 

सितंबर से ब्रिटिश म्यूजियम एलजीबीटीक्यू के इतिहास पर अपनी प्रदर्शनी पूरे देश में घूम-घूमकर दिखाएगी जिसमें यह 11 हजार साल पुराना आर्टवर्क भी शामिल होगा. म्यूजियम के प्रवक्ता स्टुअर्ट फ्रोस्ट के मुताबिक, "यह खोज म्यूजियम के कलेक्शन और एलजीबीटीक्यू मुहिम को और आगे बढ़ाएगा." रेडियो पर समलैंगिकों के लिए शो "गेडियो"

इसके अलावा प्रदर्शनी में पहली सदी ईसापूर्व का एक सिल्वर कप होगा जिसमें दो पुरुषों को संबंध बनाते देखा जा सकता है. इसका नाम 19वीं सदी में बॉस्टोनियन के आर्ट कलेक्टर नेड वॉरेन के नाम पर वॉरेन कप रखा गया है. वह इसे ´पवित्र प्याला´ कहते थे जो बताती है कि समलैंगिकता को सदियों पहले मंजूरी मिल गई थी. साल 1999 में ब्रिटिश म्यूजियम ने इस कप को 10.8 लाख पाउंड में खरीदा था.

कला को बचाने की जुगत

03:46

This browser does not support the video element.

प्रदर्शनी की यात्रा के दौरान 18वीं सदी की दो महिलाओं के भी कप देखने को मिलेंगे जिन्हें ´यूरोप की मशहूर कुआंरी हस्तियां´ कहा जाता था. म्यूजियम के निदेशक हार्टविग फिशर का कहना है कि यह बेहद महत्वपूर्ण है कि म्यूजियम जैसी संस्थाएं समलैंगिकता और कला के बारे में आम लोगों को जानकारी दे रही है. 1753 में स्थापित ब्रिटिश म्यूजियम दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला म्यूजियम है.

वीसी/एमजे (रॉयटर्स) 

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें