1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हड़ताल से टूटी जर्मन एयरपोर्टों की ताल

२७ मार्च २०१२

जर्मन एयरपोर्ट्स पर हड़ताल के कारण कई यात्री मंगलवार को हवाई अड्डों पर परेशान हुए. कईं उड़ानें रद्द कर दी गईं तो कई उड़ानों में देरी हुई. वेतन में बढ़ोतरी की मांग पर हुई हड़ताल.

तस्वीर: Reuters

जर्मनी के सबसे बड़े फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर हर तीन में से एक उड़ान हड़ताल के कारण रद्द की गई है. जर्मन विमान कंपनी लुफ्थांसा ने कहा है कि उसने हड़ताल के कारण 400 उड़ानें रद्द की हैं. इनमें से अधिकतर घरेलू उड़ानें हैं. फ्रैंकफर्ट के अलावा बर्लिन, श्टुटगार्ट और हनोवर हवाई अड्डे हड़ताल के कारण प्रभावित हुए हैं. यात्रियों को उड़ान के बजाए ट्रेन लेने की सलाह दी गई है. एयर बर्लिन ने कहा कि उसने सिर्फ आठ उड़ानें रद्द की हैं और यात्रियों को वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी गई है. .

जर्मनी का सबसे बड़ा कर्मचारी संगठन वेर्डी ने अपने 20 लाख सदस्यों के लिए 6.5 प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग रखी है. जबकि राज्य और स्थानीय अधिकारियों ने दो साल में 3.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. बुधवार और गुरुवार को इस मुद्दे पर एक बार फिर बातचीत होगी.

तस्वीर: Reuters

वेर्डी के प्रमुख फ्रांक सिर्स्के का मानना है कि इस हड़ताल से बातचीत में तेजी आएगी. जबकि गृह मंत्री हांस पेटेर फ्रीडरिष ने इस कार्रवाई को अनुचित बताया है. "हमने अच्छा प्रस्ताव रखा है. इस तरह हड़ताल करना अन्याय है."

हवाई अड्डों पर हुई हड़ताल स्कूल, किंडरगार्टन, सार्वजनिक यातायात में की गई हड़ताल के बाद की गई है. वेर्डी द्वारा बुलाई गई हड़ताल में पहली बार में कुल 13 लाख लोगों ने हिस्सा लिया.

फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर पिछले महीने अलग कारणों से हुई हड़तालों के बाद कम दूरी की कईं उड़ानें रद्द की गईं. यह विवाद 21 मार्च को समाप्त हो गया था.

रिपोर्टः डीपीए/एएफपी/आभा एम

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें