1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हत्यारे युवा फुटबॉलर गिरफ्तार

७ दिसम्बर २०१२

हॉलैंड में फुटबॉल मैच के दौरान युवा खिलाड़ियों ने लाइनमैन को पीट पीटकर मार डाला. 15-16 साल के लड़के कुछ फैसलों से चिढ़े थे. वारदात के बाद हॉलैंड फुटबॉल संघ ने निचले स्तर के सारे लीग मैच रद्द किए.

तस्वीर: Reuters

शुक्रवार को पुलिस ने हत्या के आरोप में चौथे किशोर को गिरफ्तार किया. इससे पहले सोमवार को एम्सटर्डम के क्लब न्यूव स्लोटेन के तीन खिलाड़ियों को गिरफ्तार किया गाय. तीनों की उम्र 15 से 16 साल के बीच है. पुलिस ने उन पर नरहत्या की धाराएं लगाई हैं. चौथे किशोर को भी इसी शक में गिरफ्तार किया गया है.

रविवार को यूथ फुटबॉल के एक मैच के दौरान किशोरों की भीड़ ने लाइनमैन रिचर्ड न्यूफेनहुइजेन पर हमला कर दिया. चश्मदीदों के मुताबिक लड़के लाइनमैन के कुछ फैसलों से नाराज थे. वे ऑफ साइड दिये जाने पर भड़के थे.

खिलाड़ियों ने न्यूफएनहुइजेन को इतना पीटा कि अस्पताल में उनकी मौत हो गई. उनके सिर में गहरी चोटें आई थीं.

सदमे में फुटबॉल जगततस्वीर: Reuters

न्यूव स्टोलेन का कहना है कि उसने सभी आरोपी खिलाड़ियों को बर्खास्त कर दिया है. क्लब ने लीग प्रतियोगिता में खेलने वाली यूथ टीम को निलंबित कर दिया है.

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल संघ ने घटना पर गहरी चिंता जताई है. फीफा के अध्यक्ष जेप ब्लाटर ने इस घटना को हॉलैंड के लिए खतरे की घंटी बताया. ब्लाटर ने कहा, "फुटबॉल समाज का आईना है और दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि यह बीमारी समाज को प्रभावित कर रही है."

यूरोप में बीते कुछ सालों से फुटबॉल हुड़दंगियों की वजह से बदनाम हो रहा है. इटली, जर्मनी, हॉलैंड, फ्रांस, यूक्रेन और पोलैंड जैसे देशों में समय समय पर फुटबॉल प्रेमी हिंसा की वजह से अखबारों की सुर्खियां बन रहे हैं. जर्मनी में गृह मंत्रालय इस पर नकेल कसने की कोशिश कर रहा है. हाल ही में क्लबों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने प्रशंसकों पर काबू रखे. अब स्टेडियम में पटाखे ले जाने पर पाबंदी लगा दी गई है. मैदान और दर्शकों के बीच खास दूरी रखी जा रही है.

ओएसजे/एनआर(डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें