1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हद से ज्यादा दुलार पसंद नहीं करती बिल्लियां

२५ नवम्बर २०१४

बिल्लियों को दुलार बेहद पसंद आता है. कोई उनकी पीठ सहलाए या उन्हें थपथपाए. लेकिन ज्यादा देर तक ऐसा किया तो आपके लिए खतरा हो सकता है.

Perserkatzen Iran
तस्वीर: Sanam Razavi

कई बार दुलार बुरी तरह खत्म होता है. बिल्ली अपनी पूंछ से संकेत दे रही होती है कि अब उसे और थपथपाहट नहीं चाहिए. मालिक के लगातार ऐसा करने पर अक्सर वह खरोंच देती है. ब्रिटेन की चैरिटी संस्था कैट्स प्रोटेक्शन के मुताबिक बिल्लियों को हल्का फुल्का दुलार ही पसंद आता है. जब उनका दिल भर जाता है तो या तो वे पूंछ अकड़ाकर बताती हैं, या फिर आंखें छोटी करके. या तो वे अपने होंठ भींचने लगती हैं या फिर कान पीछे की तरफ खड़े कर देती हैं. अगर बिल्ली ऐसा करती है तो समझ जाइए कि वह आपको संकेत दे रही हैं, बहुत हुआ दुलार!

संस्था ने रिसर्च में पाया कि आधे से ज्यादा बिल्लियों के मालिक यह नहीं समझते कि बिल्ली को कितना दुलार चाहिए. एक और बात जो गौर करने की है वह यह कि बिल्लियां अपने अलावा किसी और पालतू जानवर को घर में देखना पसंद नहीं करतीं. ऐसा करने से घर का माहौल खराब ही होता है.

तस्वीर: Shahbaz

चैरिटी संस्था में काम करने वाली वेनेसा होवी ने बताया कि किसी और बिल्ली या कुत्ते के साथ एक ही घर में रहना दोनों को जानवरों को तनाव देता है. ऐसे में बिल्लियों के रवैये में दूसरी तरह की समस्याएं पैदा हो सकती हैं. जैसे कि खिसियाहट में मिट्टी खोदना या फिर दब्बू होकर पीछे रहना. बिल्लियों को हर समय गोद में या बिस्तर में रहना भी नहीं पसंद होता है. बिल्लियों के पास कुछ ऐसे ठिकाने होने चाहिए जहां वे आराम और सुरक्षा का एहसास कर सकें. मालिकों को चाहिए कि वे उनके लिए छुपने के कुछ ठिकाने बना दें.

एसएफ/एएम (डीपीए)


डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें