1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हनोवर को पीट कर डॉर्टमुंड मजबूत

२ अप्रैल २०११

बुंडेसलीगा में शनिवार को हुए मुकाबले में डॉर्टमुंड ने हनोवर को एक के मुकाबले चार गोल से शिकस्त देकर शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है.

तस्वीर: dapd

जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में शनिवार को मिली इस जीत के दम पर डॉर्टमुंड अंक तालिका में अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी बायर्न लेवरकूजन से सात अंकों की बढ़त बनाए हुए है जबकि सीजन में अभी छह गेम बाकी हैं. 2002 में पहली बार जीतने के बाद पहली बार डॉर्टमुंड बुंडेसलीगा का टाइटल दोबारा जीतने के इतना करीब पहुंच गया है.

गोल का सिलसिला

शनिवार को बर्लिन में हुए मुकाबले में गोल का सिलसिला तो हनोवर ने शुरु किया जब नॉर्वे के स्ट्राइकर मोहम्मद अब्देलाउवे ने खेल के 57वें मिनट में पहली बार गेंद को जाल में उलझाया. तब शायद हनोवर की टीम को अंदाजा नहीं रहा होगा कि जो सिलसिला वह शुरु कर रहे हैं डॉर्टमुंड उसे बड़ी बेरहमी से उन्हीं के खिलाफ खत्म करने वाला है.

पहला गोल खाने के दो मिनट बाद ही डॉर्टमुंड ने गोल हनोवर के पाले में गोल दाग कर स्कोर बराबर कर दिया. इसके बाद तो बस उल्टा सिलसिला ही चल पड़ा. वुडरकिंड ने गॉयत्से ने दूसरा गोल दाग कर बढ़त बनाई तो लुकास पिस्त्सेक की तरफ से मिले हेड को बारियोस ने गोल में डाल कर बढ़त को मजबूत किया. रही सही कसर ग्रॉसक्रॉयत्स ने 83वें मिनट में चौथा गोल कर के पूरी कर दी. हनोवर के लिए इस हमले का जवाब दे पाना मुश्किल था.

म्यूनिख की जीत

बायर्न म्यूनिख ने मोएन्शनग्लाडबाख को 1-0 से हराकर हनोवर को तीसरे नंबर पर धकेल दिया है. मोएन्शनग्लाडबाख से मुकाबले में 77वें मिनट में आर्यन रोबेन के किए गोल की बदौलत यह मुमकिन हो पाया. बायर्न म्यूनिख किसी भी हाल में टॉप थ्री में बने रहना चाहती है और इसके लिए वह पूरा जोर लगा रही है. हनोवर फिलहाल उससे नीचे तो चला गया है लेकिन फासला सिर्फ एक अंक का ही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें