1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हफ्ते भर के लिए कोलोन गेमिंग कैपिटल

१८ अगस्त २०११

जर्मनी के शहर कोलोन में इस साल का गेम्सकॉम 2011 शुरू हो चुका है. इस बार 39 देशों की कंपनियां अपने गेम्स लेकर पहुंची हैं. करीब 25 हजार लोगों के इस मेले में पहुंचने की उम्मीद है.

तस्वीर: picture alliance/dpa

कंप्यूटर गेम के शौकीन इन दिनों कोलोन में चल रहे 'गेम्सकॉम 2011' में खूब आ रहे हैं. इस साल मेले में पहले के मुकाबले ज्यादा कंपनियां आई हैं. यानी कंप्यूटर गेम्स की भरमार है. गेम्सकॉम 2011 की शुरुआत बुधवार को हुई. इस साल 39 देशों से 550 वेंडर इस मेले में भाग ले रहे हैं.

इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाली कंपनी कोलोनमेसे के प्रबंध निदेशक गेराल्ड बोस का कहना है," इस साल पहली बार चीन, फ्रांस, ईरान, कोरिया, कनाडा, नीदरलैंड्स, स्कैंडिनेविया, ताइवान और मेक्सिको के प्रदर्शक यहां हिस्सा ले रहे हैं. "

तस्वीर: picture-alliance/dpa

पिछले सालों के मुकाबले इस बार मेले का माहौल अधिक अंतरराष्ट्रीय है. तेजतर्रार और चुनौती देने वाले गेम्स यहां लाए गए हैं. गेम्स के अलावा इनका ग्राफिक डिजाइन भी लाजवाब है. बढ़िया गेम्स और ग्राफिक्स के लिए तकनीक का शुक्रिया.

लेकिन जो लोग मेले में अनूठा और कुछ नया गेम चाहते हैं तो उन्हें थोड़ी निराश जरूर हो सकती है. लेकिन इस साल कई डेवलपर्स पिछले साल के ही हिट प्रोडक्ट्स के सीक्वल लेकर आए हैं. मेले में लाए गए डिजिटल फुटबॉल गेम के दो नए एडिशन खेल प्रेमियों में खासी हलचल पैदा कर सकते हैं.

सबके लिए है कुछ

सॉफ्टवेयर बनानी वाली कंपनियों के मुताबिक 10 साल से ज्यादा उम्र का हर तीसरा जर्मन और हर दूसरे घर में बच्चे डिजिटल गेम्स खेलते हैं. चाहे वह कंप्यूटर पर खेलते हों, या गेमिंग कंसोल पर या फिर मोबाइल फोन पर खेलते हों. गेम्सकॉम के प्रवक्ता फ्रैंको फिशर कहते हैं, "निर्माता ऐसे गेम्स बना रहे हैं जो हर तरह के उपकरण पर खेले जा सकते हैं."

तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मन ट्रेड एसोसिएशन ऑफ इंटरएक्टिव एंटरटेनमेंट सॉफ्टवेयर (बीआईयू) के मुताबिक गेम खेलने वाला हर दूसरा व्यक्ति महिला है. महिलाएं बड़ी संख्या में डिजिटल गेमिंग की शौकीन हो रही हैं. कई ऐसे गेम्स हैं जिसमें गाने और झूमने का मौका मिलता है. खासकर सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी गेम खेले जा रहे हैं. सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी लोग गेमिंग का खूब मजा लेते हैं.

मंदी या तेजी ?

केवल जर्मनी में ही गेमिंग इंडस्ट्री में 10,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं. इस उद्योग ने पिछले साल 2 अरब यूरो का कारोबार किया. हालांकि इस साल उम्मीद है कि नतीजे मिले जुले होंगे. फेडरल एसोसिएशन फॉर इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, टेलीकम्युनिकेशंस एंड न्यू मीडिया के राल्फ हाफ्टर कहते हैं कि इस साल बिक्री में गिरावट आएगी और 2012 में बिक्री में तेजी आएगी.

तस्वीर: Gamescom 2011

वैसे बीआईयू ज्यादा आशावादी नजर आती है. कंपनी के प्रबंध निदेशक ओलफ वोल्टर्स कहते हैं,"हमारी बिक्री दो फीसदी की मात्रा से बढ़ी है. कंप्यूटर और लैपटॉप के लिए हमने गेम्स की बिक्री 8 फीसदी बढ़ाई है." आयोजकों को उम्मीद है कि कोलोन के इस गेमिंग मेले में करीब 25,000 लोग आ सकते हैं. गेम्सकॉम 2011 रविवार तक चलेगा.

रिपोर्ट: डिर्क काउफमन (आमिर अंसारी)

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें