1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

हफ्ते में सिर्फ चार दिन काम

१८ जुलाई २०१८

न्यूजीलैंड की एक कंपनी में अब कर्मचारियों को हफ्ते में चार दिन ही काम करना होगा. तीन दिन परिवार और आराम के लिए मिलेंगे.

Reisen mit Kindern
तस्वीर: picture-alliance/blickwinkel/McPhoto

न्यूजीलैंड की एक ट्रस्ट कंपनी ने अपने वर्किंग वीक कल्चर को स्थायी रूप से बदलने का एलान किया है. कंपनी ने मार्च 2018 में एक परीक्षण शुरू किया. ट्रायल के दौरान कर्मचारियों से सिर्फ चार दिन काम कराया गया. आठ हफ्तों तक किए गए परीक्षण के नतीजे हैरान करने वाले रहे. कंपनी पर्पेचुअल गार्डियन के चीफ एक्जीक्यूटिव एंड्र्यू बार्नेस के मुताबिक, "उत्पादकता थोड़ी बेहतर हुई, तनाव का स्तर गिरा."

ट्रायल के दौरान कंपनी के सभी 240 कर्मचारियों से कहा गया कि वे हर हफ्ते सिर्फ चार दिन ही काम पर आएं. इस तरह हर कर्मचारी को महीने चार ऑफ ज्यादा मिले. तनख्वाह में कोई कटौती नहीं की गई.

ट्रॉयल की निगरानी ऑकलैंड यूनिवर्सिटी की रिसर्चरों ने की. रिसर्चरों के मुताबिक काम के घंटे घटाने से कामकाज पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ा. ट्रॉयल से पहले कंपनी के 54 फीसदी कर्मचारी काम और निजी जीवन के संतुलन को लेकर खुश थे. चार दिन काम करने के बाद ऐसे कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 78 फीसदी हो गई.

मौजूदा दौर की बड़ी समस्या है वर्क-लाइफ बैलेंसतस्वीर: Imago/Westend61

देश के प्रमुख अखबार न्यूजीलैंड हेरल्ड से बात करते हुए कंपनी के चीफ एक्जीक्यूटिव बार्नेस ने कहा, "हमने देखा कि काम के प्रति लोगों को प्रतिबद्धता बहुत ज्यादा बढ़ गई और स्टाफ में संतुष्टि का भाव भी बढ़ा, कंपनी के साथ काम जारी रखने की भावना में भी काफी इजाफा हुआ और प्रोडक्टिविटी में कोई गिरावट नहीं आई."

काम काज और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाना मौजूदा दौर की बड़ी समस्या है. तकनीकी बदलावों के चलते रोजगार के तरीके बदल रहे हैं. यही वजह है कि होम ऑफिस और रिमोट वर्क जैसे तरीके अब कई कंपनियां इस्तेमाल करने लगी हैं.

(नौकरी से निकाला जाना किसी भी कर्मचारी के लिए जितना दर्दनाक होता है, उतना ही बड़ा धक्का किसी भी कंपनी को एक अच्छे कर्मचारी के नौकरी छोड़ कर चले जाने से भी लगता है. जानिए किन वजहों से लोग छोड़ते हैं नौकरी.)

लुइजा राइट/ओएसजे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें