1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हमले के दस दिन बाद भी नहीं उबरी सीबीआई की वेबसाइट

१४ दिसम्बर २०१०

दस दिन पहले हुए पाकिस्तानी हैकरों के हमले से सीबीआई की वेबसाइट अब तक नहीं उबर पाई है. भारत की सबसे प्रमुख जांच एजेंसी की वेबसाइट को बहाल करने की कंप्यूटर एक्सपर्टों की अब तक की कोशिशें नाकाम रही हैं.

अब तक नहीं खुलती सीबीआई की वेबसाइटतस्वीर: Matthias von Hein

पाकिस्तानी साइबर आर्मी के हैकरों के हमले के बाद से सीबीआई की वेबसाइट ठप पड़ी है. दो दिसंबर को निशाना बनने वाली सीबीआई की वेबसाइट अब तक नहीं खुल पा रही है. सीबीआई के लिए यह बात खासी शर्मनाक है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि वेबसाइट को बहाल करने की कोशिशों में जुटे सीबीआई और नेशनल इंफोर्मेटिक सेंटर के एक्सपर्टों को इस काम में बहुत मुश्किलें आ रही हैं. इसकी वजह खास कर हैकरों का सॉफ्टवेयर है.

एक्सपर्ट ऐसे संभावित वायरस को भी तलाश रहे हैं जो सीबीआई के सिस्टम में प्रवेश कर गया हो और जिसकी वजह से हैकर दोबारा इस तरह का हमला करने में सक्षम हो जाएं. सूत्रों का कहना है कि ऐसे सुरक्षा उपाय करने की कोशिश हो रही है ताकि भविष्य में इस तरह के हमलों से बचा जा सके. जब इस बारे में सीबीआई के अधिकारियों से संपर्क किया तो गया तो उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

साइबर हमले के समय सीबीआई की वेबसाइट के मुख्य पेज पर लिखा था पाकिस्तानी साइबर आर्मी. साथ ही, भारतीय साइबर आर्मी को पाकिस्तानी वेबसाइटों पर हमले न करने के लिए खबरदार किया गया था. हैकरों ने सीबीआई की वेबसाइट में सेंध लगाकर भारतीय साइबर सुरक्षा की कलई खोल दी है. सीबीआई की वेबसाइट को सबसे सुरक्षित वेबसाइटों में गिना जाता था. सीबीआई अंतरराष्ट्रीय पुलिस एजेंसी इंटरपोल के कमांड सेंटर से 24 घंटे जुड़ी रहती है.

खुफिया एजेंसियां अकसर चेतावनी देती रहती है कि सरकारी दफ्तरों में उचित साइबर सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जा रही है. साथ ही साइबर सुरक्षा का कोई ऑडिट भी नहीं हो रहा है. पाकिस्तानी साइबर आर्मी ने धमकी दी है कि आने वाले दिनों में वह और वेबसाइटों को निशाना बनाएगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें