1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हमेशा अपनों को खोने का डर रहता हैः सलमान

१६ अगस्त २०१०

आने वाली फिल्म दबंग में निडर पुलिस वाले का किरदार निभाने वाले सलमान खान को असल जिंदगी में हमेशा एक डर सताता रहता है. उन्हें लगता है कि वह कहीं अपने प्यारे और चहेते लोगों को खो न दें.

तस्वीर: Eros International

समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ बातचीत में सलमान ने कहा, "मेरी निजी जिंदगी में मुझे अपनों को खोने का डर हमेशा रहता है जिनमें परिवार और दोस्त शामिल हैं. मैं हर किसी को खुश और तंदुरुस्त देखना चाहता हूं. यहां तक कि जब गश्त करती कोई जीप हमारे अपार्टमेंट में आती है तो मुझे डर लगता है कि क्या अब क्या हो गया. ठीक इसी तरह अगर सुबह सुबह कभी फोन बजने लगता है तो हम सब को चिंता होने लगती है कि कौन इतनी जल्दी फोन कर रहा है."

एक बार सलमान के भाई सोहेल ने सुबह सवेरे फोन किया तो सलमान परेशान हो गए थे. वह कहते हैं, "मुझे याद है कि सोहेल ने सुबह सुबह फोन किया और वह जोर जोर से रोने लगा. मुझे चिंता होने लगी और मैंने पूछा कि वह क्यों रो रहा है. लेकिन फिर उसने कहा कि बस यह बताने के लिए फोन किया है कि वह मुझे बहुत प्यार करता है. मैंने उसे डांटा और कहा कि यह बात कहने का यह तरीका है. फिर कभी ऐसा नहीं करना."

रिलीज के लिए तैयार दबंगतस्वीर: Eros International

वैसे 44 वर्षीय सलमान कहते हैं कि अपने फिल्मी करियर को लेकर उन्हें किसी तरह का डर नहीं है. वह कहते हैं, "आज मुझे अपने करियर को लेकर किसी तरह चिंता या फिक्र नहीं है. मैं 20 साल से इंडस्ट्री में हूं. नौजवान पीढी को इस तरह का डर हो सकता है."

जल्द ही सलमान की नई फिल्म दबंग आने वाली है जिसे अभिनव सिंह कश्यप ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के बारे में सलमान कहते हैं, "मैं इसमें एक भ्रष्ट लेकिन निडर पुलिस वाले का किरदार निभा रहा हूं. उसका बचपन मुश्किलों वाला रहा है, लेकिन जब वह अपनी प्रेमिका से मिलता है तो उसका जीवन बिल्कुल बदल जाता है."

दबंग से शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा फिल्मों में बतौर हीरोइन शुरुआत कर रही हैं. साथ ही इसमें ओमपुरी, डिंपल कपाड़िया, विनोद खन्ना, महेश मांजरेकर, अरबाज, माही गिल और सोनू सूद भी दिखाई देंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें