हम नहीं हैं अलग
२३ मई २०१३विज्ञापन
मानसिक रोगों को ले कर लोगों में अक्सर काफी गलत धारणाएं होती हैं. डाउन सिंड्रोम और प्रोजेरिया जैसे रोग जीन संरचना में गड़बड़ी होने के कारण होते हैं, लेकिन ऐसे रोग वाले बच्चों को अधिकतर हंसी का पात्र बना दिया जाता है. ऐसा करने की जगह जरूरी है कि उनके साथ सामान्य रूप से व्यवहार किया जाए. तस्वीर में आप ब्रिटेन के लेखक डेनियल टैमेट को देख सकते हैं जिन्हें ऑटिज्म है, लेकिन वह इसे बीमारी नहीं समझते और ना ही उसे अपने जीवन पर हावी होने देते हैं. जानिए हमारी रिपोर्टों में ऐसे रोगों से जूझ रहे लोगों के बारे मे..