1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हरभजन ने कसी दक्षिण अफ्रीका पर लगाम

५ जनवरी २०११

केपटाउन टेस्ट के चौथे दिन महज 41 रन देकर चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेज हरभजन ने दक्षिण अफ्रीकी टीम की नाक में नकेल डाल दी है. दक्षिण अफ्रीका ने लंच होने तक पांच विकेट खोकर 121 रन बनाए हैं. एक विकेट जहीर खान को मिला.

भज्जी का कमालतस्वीर: AP

बुधवार सुबह हरभजन ने अपने पहले ओवर में ही अल्विरो पेटरसन को एलबीडब्ल्यू के जरिए अपना शिकार बनाया. पेटरसन ने तब महज 22 रन ही बनाए थे. हरभजन के अगले ओवर में हाशिम अमला उनका दूसरा शिकार बने. हरभजन की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में गेंद पहले उनके हाथ और फिर विकेट से जा लगी. अमला केवल दो रन ही बना सके.

दो विकेट गिरने के बाद दबाव में आई दक्षिण अफ्रीकी टीम को बचाने का सारा दारोमदार अब जैक कालिस पर है जो 33 रन बनाकर फिलहाल क्रीज पर बने हुए हैं. कालिस ने डी विलियर्स के साथ भारत के आक्रमण धार झेली पर यह साझेदारी ज्यादा देर नहीं चल सकी. जहीर की अंदर आती तेज गेंद को खेलने में डि विलियर्स को बल्ला उठाने में देरी हुई. नतीजा गेंद बल्ले का निचला किनारा लेते हुए विकेट से जा टकराई. डि विलियर्स सिर्फ 13 रन ही बना सके. अब जैक कालिस का साथ देने के लिए एश्वेल प्रिंस क्रीज पर हैं. लंच होने तक उन्होंने 15 रन बना लिए हैं.

इससे पहले मंगलवार को भी दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों पर हरभजन का कहर टूटा, जब स्मिथ और हैरीस को उन्होंने पवेलियन भेजा. हरभजन के आने से पहले दक्षिण अफ्रीका ने बिना नुकसान 50 रन बनाए थे. सचिन के शतक की मदद से भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए जिसमें हरभजन ने भी शानदार 40 रन का योगदान दिया. दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 120 से ज्यादा रनों की लीड ले ली है. टीम इंडिया की टेस्ट और सीरीज में जीत के बीच कैलिस के रूप में बड़ी बाधा क्रीज पर मौजूद है. अगर भारतीय गेंदबाजों ने इसे पार कर लिया तो दक्षिण अफ्रीकी उनके नाम एक इतिहास दर्ज हो जाएगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें