1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हरियाणा के ज्यादातर 'जनसेवक' करोड़पति निकले

३० सितम्बर २०१९

एडीआर के एक विश्लेषण के अनुसार हरियाणा में 83 फीसदी विधायक करोड़पति हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि हरियाणा के 90 में से 75 विधायकों के पास एक करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है.

Indien Toiletten
तस्वीर: Aletta Andre

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार, हरियाणा में विधायकों की औसत संपत्ति 12.97 करोड़ रुपये है. पार्टी के अनुसार संपत्ति की बात की जाए तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 48 विधायकों की औसत संपत्ति 10.34 करोड़ रुपये है. इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के 18 विधायकों की औसत संपत्ति 13.63 करोड़ रुपये है.

इसी के साथ कांग्रेस के 15 विधायकों की औसत संपत्ति 12.43 करोड़ रुपये बताई गई है, जबकि हरियाणा जनहित कांग्रेस (हजकां) के दो विधायकों की औसत संपत्ति 80.12 करोड़ रुपये आंकी गई. इसके अलावा प्रदेश के पांच निर्दलीय विधायकों की औसत संपत्ति 13.93 करोड़ रुपये है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टरतस्वीर: Imago

हरियाणा में दस विधायकों के खिलाफ आपराधिक मामले लंबित हैं. एडीआर का यह विश्लेषण 2014 के चुनावों में इन विधायकों द्वारा दायर हलफनामों पर आधारित है. एडीआर ने यह भी बताया कि 90 में से छह विधायकों ने उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले बताए थे.

हलफनामे में दी गई जानकारी के आधार पर रिपोर्ट में बताया गया है कि भाजपा के 48 विधायकों में से पांच (10 फीसदी), इनेलो के 18 विधायकों में से दो (11 फीसदी) विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इसके अलावा कांग्रेस, हजकां और निर्दलीय में से एक-एक विधायक पर आपराधिक मामला दर्ज है.

गंभीर आपराधिक मामलों में भाजपा के दो (चार फीसदी) के साथ ही कांग्रेस, इनेलो, हजकां व निर्दलीय में से एक-एक विधायक शामिल हैं.

आईएएनएस

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें