1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हर जांच के लिए तैयार हूं: सुरेश कलमाड़ी

१७ अक्टूबर २०१०

कॉमनवेल्थ खेलों की आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी ने कहा है कि वह किसी भी तरह की जांच के लिए तैयार हैं. प्रधानमंत्री ने इन खेलों में लगे घोटालों के आरोपों की जांच के लिए एक समिति गठित की है.

तस्वीर: UNI

सुरेश कलमाड़ी का कहना है कि वह इस उच्च स्तरीय समिति के साथ पूरा सहयोग करेंगे. खेलों की तैयारियों के दौरान भ्रष्टाचार और तैयारियों में हुई देरी के कारण कलमाड़ी पहले ही आरोपों से जूझ रहे हैं. उन पर अपनी मनमर्जी से ठेके देने जैसे आरोप लगाए गए हैं.

प्रधानमंत्री ने दिए जांच के आदेशतस्वीर: UNI

सीएजी की जांच में इस तरह की बातें सामने आई हैं कि भाई-भतीजावाद चलाते हुए ठेकेदारों को ठेके दिए गए. इसके अलावा उपकरणों के लिए बाजार कीमत से कहीं ज्यादा भारी किराया दिया गया. ऐसे ही आरोपों की जांच के लिए प्रधानमंत्री ने पूर्व सीएजी केवी शुंगलू की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित की है. यह समिति तीन महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रधानमंत्री को सौंप देगी.

कलमाड़ी ने भी इस समिति के गठन का स्वागत किया है. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने कॉमनवेल्थ खेलों से जुड़े मामलों के सभी पक्षों की जांच के लिए एक समिति गठित की है. हम इस पहल का स्वागत करते हैं. आयोजन समिति इस जांच समिति को अपनी तरह से हर तरह का समर्थन देगी."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें