1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हर पांचवां अमेरिकी ओबामा को मुस्लिम मानता है

२० अगस्त २०१०

राष्ट्रपति बराक ओबामा किस धर्म को मानते हैं इस सवाल ने अमेरिका में हलचल मचा दिया है. दो अलग अलग सर्वे में ये बात सामने आई है कि हर पांचवां अमेरिकी ओबामा को मुस्लिम मानता है. वैसे ओबामा ईसाई हैं.

ओबामा का फाइल चित्रतस्वीर: AP

लोगों की आर्थिक परेशानियों को दूर करने में जुटे बराक ओबामा की धार्मिक पहचान पर सवाल उठ रहे हैं. मशहूर पत्रिका टाइम के ताज़ा सर्वे के मुताबिक देश के 24 फीसदी लोग मानते हैं कि ओबामा मुस्लिम हैं. टाइम ने ये सर्वे ओबामा के ग्राउंड ज़ीरो के पास मस्जिद बनाने का कथित तौर पर समर्थन करने के बाद किया है. दूसरा सर्वे पीऊ रिसर्च सेंटर ने किया है जिसमें ओबामा को मुस्लिम मानने वाले अमेरिकियों की संख्या 18 फीसदी बताई गई है.

पीऊ ने पिछले साल भी ये सर्वे किया था तब 11 फीसदी लोगों ने ही ओबामा को मुस्लिम माना था. इन दोनों सर्वे के नतीजे बताते हैं कि राष्ट्रपति बनने के बाद ओबामा की धार्मिक पहचान को लेकर लोगों के मन में संदेह गहराया है. टाइम के सर्वे में शामिल 44 फीसदी लोगों ने माना है कि ग्राउंड ज़ीरो के पास मस्जिद बनने से 11 सितंबर के हमले में मारे गए लोगों को अपमान होगा.

बराक ओबामा का फाइल चित्र. यह तस्वीर 1960 के दशक की है और राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के दौरान सामने आई थी.तस्वीर: AP

हालांकि व्हाइट हाउस से जारी बयान में ओबामा को पूरी तरह से ईसाई बताया गया है. एक मुस्लिम पिता और अधार्मिक विचारों वाली मां की संतान ओबामा ने युवा होने के साथ ईसाई धर्म स्वीकार कर लिया. वैसे पिता की वजह से अमेरिकी राष्ट्रपति का पूरा नाम बराक हुसैन ओबामा है. शायद इस वजह से भी उनके धर्म पर लोगों को मुगालता हो जाता है.

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता बिल बर्टन के मुताबिक राष्ट्रपति हर दिन प्रार्थना में हिस्सा लेते हैं. बिल बर्टन ने कहा, "लोगों ने ओबामा की आर्थिक नीतियों को वोट दिया है न कि उनके धर्म को. स्वाभाविक है कि वो ईसाई हैं और हर दिन प्रार्थना करते हैं. राष्ट्रपति के धर्म की अहमियत उनके खुद के लिए है और ये ऐसी चीज नहीं है जिस पर हर रोज बात की जाए."

दरअसल ये सवाल इसलिए अहम हो जाता है क्योंकि एक तिहाई अमेरिकी मानते हैं कि इस्लाम धर्म मानने वालों को राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने और सुप्रीम कोर्ट में काम करने पर रोक लगनी चाहिए. चिंता की बात इसलिए भी है कि उनके समर्थको में भी सिर्फ आधे ही कह रहे हैं कि ओबामा ईसाई हैं. पीऊ के सर्वे में सिर्फ 46 फीसदी डेमोक्रैट ने ही माना कि ओबामा ईसाई हैं.

नौ साल के ओबामा अपनी मां ऐन डनहम और सौतेले पिता इंडोनेशिया के लोलो सौतेरो के साथ. ओबामा की बहन भी चित्र में.तस्वीर: AP

2009 के मार्च में जब सर्वे हुआ तो ओबामा को ईसाई मानने वाले डेमोक्रेट्स की तादाद 55 फीसदी थी. टाइम के सर्वे में 47 फीसदी लोगों ने ओबामा को ईसाई माना है जबकि 24 फीसदी लोग ऐसे भी हैं जिन्हें नहीं पता की ओबामा किस धर्म को मानते हैं. हालांकि व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न लिए जाने की शर्त पर कहा कि 60 फीसदी से ज्यादा लोगों को राष्ट्रपति की धार्मिक पहचान के बारे में जानकारी मीडिया से मिलती है.

ये सर्वे नवंबर के चुनावों में ओबामा की पार्टी के लिए सिरदर्द बन सकता है जो पहले ही आर्थिक मोर्चे पर लोगों की उम्मीदें नहीं पूरी होने के कारण तनाव में हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें