1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हर रणनीति को ध्वस्त कर सकते हैं सचिन: हफीज

२७ मार्च २०११

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी सचिन को अपना सौवां शतक लगाने से रोकने के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं, लेकिन उनके ओपनर मोहम्मद हफीज मानते हैं कि सचिन हर रणनीति की धज्जियां उड़ा सकते हैं.

मोहम्मद हफीजतस्वीर: picture alliance/dpa

भारत और पाकिस्तान को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में आने वाले बुधवार को भिड़ना है लेकिन मनोवैज्ञानिक वार पलटवार का दौर जारी है. मसलन शनिवार को कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि वह सचिन तेंदुलकर को अपनी सौवीं सेंचुरी नहीं बनाने देंगे.

तस्वीर: AP

लेकिन सचिन तेंदुलकर को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कोई गलतफहमी नहीं पाली है. मोहम्मद हफीज ने कहा, "हमारे कप्तान और कोच ने हमारे साथ रणनीति पर बात की है. हम मैच में उसका पालन भी करेंगे लेकिन सचिन एक महान खिलाड़ी हैं. आप उनकी तारीफ में जितने भी शब्द कहें, वे नाकाफी हैं."

30 साल के ऑलराउंडर हफीज ने कहा कि जिस तरह सचिन ने अपने करियर और खूबियों को संभाला है, वह काबिले तारीफ है और इतने लंबे करियर के बावजूद उनका टॉप पर होना प्रेरणा देता है.

पाकिस्तानी टीम मोहाली के मैच के लिए चंडीगढ़ पहुंच चुकी है. शनिवार को टीम ने ताज होटल में पुलिस सुरक्षा के बीच प्रवेश किया. हफीज ने कहा कि वह सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा, "किसी तरह का डर नहीं है. हम पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. हमारा काम क्रिकेट खेलना है और हम उसका पूरा मजा उठा रहे हैं."

शनिवार को ही पाकिस्तानी टीम ने अभ्यास भी शुरू कर दिया. खिलाड़ियों ने लगभग तीन घंटे तक पसीना बहाया.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें