1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

हर साल पाकिस्तान में 1000 लड़कियां बनाई जाती हैं मुसलमान

२८ दिसम्बर २०२०

नेहा को वो भजन बहुत प्यारे हैं जिनसे चर्च में संगीत गूंजने लगता है लेकिन पिछले साल उससे इन्हें गाने का मौका छीन लिया गया. 14 साल की उम्र में नेहा का जबरन धर्म बदल कर 45 साल के एक शख्स से उसकी शादी करा दी गई.

Pakistan Zwangskonvertierungen | 14-jährige Neha
नेहातस्वीर: Fareed Khan/AP/picture alliance

नेहा से शादी करने वाले शख्स के बच्चे नेहा से दोगुनी उम्र के हैं. आपबीती सुनाती नेहा की आवाज बेहद धीमी है और कभी कभी फुसफुसाहटों में बदल जाती है. नीले स्कार्फ से अपने सिर और चेहरे को ढंके नेहा फिर से हिम्मत जुटाती है और अपनी कहानी बताती है. उसका पति अब जेल में है और उस पर नाबालिग लड़की के बलात्कार का आरोप है. सुरक्षा गार्डों ने उसके पति के भाई के पास से एक पिस्टल जब्त किया और तब से नेहा छिप कर रह रही है. उसने बताया, "वह बंदूक लेकर मुझे मारने आया था."

पाकिस्तान में धार्मिक अल्पसंख्यक वर्ग की नेहा जैसी करीब एक हजार लड़कियों से हर साल जबरन इस्लाम कबूल कराया जाता है. मुख्य रूप से नाबालिग और शादी के लिए सहमति देने की उम्र में नहीं पहुंची लड़कियों से शादी के लिए यह किया जाता है. मानवाधिकार कार्यकर्ता बताते हैं कि कोरोना महामारी के दौरान तालाबंदी में यह काम और तेजी से हुआ है. इस दौर में लड़कियां स्कूल नहीं जा रही हैं और अपने इलाके में ज्यादा दिखाई देती हैं. परिवार कर्ज में डूबे हैं और दुल्हनों के तस्कर इंटरनेट पर और इलाके में खूब सक्रिय हैं.

अमेरिकी रक्षा विभाग ने पाकिस्तान को धार्मिक आजादी के उल्लंघन के लिए "खासतौर से चिंता में डालने वाला देश" घोषित किया है. पाकिस्तान की सरकार इससे इनकार करती है. यह घोषणा अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता आयोग की समीक्षा का हिस्सा है. इस समीक्षा के मुताबिक कम उम्र की अल्पसंख्यक हिंदू, ईसाई और सिख समुदाय की लड़कियों का "जबरन इस्लाम में धर्मांतरण के लिए अपहरण किया जाता है. इनकी जबरन शादी की जाती है और बलात्कार होता है."

पाकिस्तान में परेशान सैकड़ों हिंदू परिवार भाग कर भारत आ गए हैं. तस्वीर: DW/A. Ansari

बाल यौन शोषण के लती

धर्मांतरित की जाने वाली ज्यादातर लड़कियां दक्षिणी सिंध प्रांत के गरीब हिंदू समुदाय की होती हैं लेकिन दो नए मामलों में ईसाई लड़कियां हैं और तब से देश भर में यह मामला गर्म है. आमतौर पर लड़कियों को शादी के लिए लड़कियां खोज रहे पुरुष या उनके रिश्तेदार और दोस्त अगवा कर लेते हैं. कई बार तो ताकतवर जमींदार अपने बकाया कर्जे के लिए भी लड़कियों को उठवा लेते हैं और पुलिस दूसरी तरफ देखती रहती है. एक बार धर्मांतरण होने के बाद उनकी तुरंत ही शादी कर दी जाती है. पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग के मुताबिक अकसर शादी करने वाले लोग उम्र में कई गुना बड़े और पहले से शादीशुदा होते हैं.

जबरन धर्मांतरणों की अकसर अनदेखी की जाती है क्योंकि इसमें शामिल मौलवियों से लेकर मजिस्ट्रेट और भ्रष्ट पुलिस वालों की कमाई होती है. बच्चों के अधिकार के लिए काम करने वाले बताते हैं कि मौलवी धर्मांतरण और शादी कराते हैं तो मजिस्ट्रेट शादियों को मान्यता देते हैं और पुलिस वाले ऐसे मामलों से या तो आंख मूंदे रहते हैं या फिर जांच में बाधा डालते हैं. बाल अधिकार कार्यकर्ता जिबरान नासिर इस नेटवर्क को ऐसा "माफिया" कहते हैं जो गैर मुस्लिम लड़कियों को अपना शिकार बनाता है क्योंकि वो सबसे कमजोर हैं और आसानी से निशाना बन जाती हैं. नासिर बताते हैं कि इन लड़कियों को बाल यौनशोषण के लती बुड्ढों के हवाले कर दिया जाता है.

मकसद बाल यौन शोषण

इस पूरी कवायद का लक्ष्य इस्लाम में नए लोगों को शामिल करने की बजाय कुंवारी लड़कियां हासिल करना है. पाकिस्तान की 22 करोड़ आबादी में अल्पसंख्यकों की तादाद महज 3.6 फीसदी है. जो लोग जबरन धर्म परिवर्तन की रिपोर्ट दर्ज कराते हैं उनमें से कइयों पर ईशनिंदा जैसे आरोप लगा दिए जाते हैं. दक्षिणी सिंध प्रांत के सामंती काशमोर इलाके में 13 साल की सोनिया कुमारी को अगवा किया गया. एक दिन बाद पुलिस ने उसके मां बाप को बताया कि उसे हिंदू से मुसलमान बना दिया गया. उसकी मां उसकी वापसी के लिए गिड़गिड़ाती रही जिसका वीडियो इंटरनेट पर बहुत सारे लोगों ने देखा, "खुदा के लिए, कुरान के लिए, आप जिसे भी मानते हो, कृपा करके मेरी बेटी वापस कर दो, उसे जबरन हमारे घर से उठा लिया गया है."

हालांकि एक हिंदू सामाजिक कार्यकर्ता को एक पत्र मिला जो परिवार वालों से जबरन लिखवाया गया था. इस पत्र में दावा किया गया कि 13 साल की लड़की ने अपनी मर्जी से धर्म बदला और 36 साल के आदमी से शादी की जो पहले से शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है. इस सामाजिक कार्यकर्ता ने ताकतवर जमींदारों के डर से अपनी पहचान नहीं जाहिर करने को कहा. मां बाप ने आखिर उम्मीद छोड़ दी.

अल्पसंख्यक माइरा शाहबाज को भी शादी और धर्मांतरण के लिए अगवा किया गया था.तस्वीर: ACN

अपराधियों के हथकंडे

आरजू रजा 13 साल की उम्र में मध्य कराची के अपने घर से गायब हो गईं. इस ईसाई लड़की के मां बाप ने उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस से उसे ढूंढने की गुहार की. दो दिन बात अधिकारियों ने बताया कि वह मुसलमान बन गई है और 40 साल के मुस्लिम पड़ोसी से शादी कर ली है. यहां शादी के लिए रजामंदी देने की उम्र 18 साल है. आरजू के मैरेज सर्टिफिकेट में उसकी उम्र 19 साल बताई गई है.

जिस मौलवी ने आरजू की शादी कराई उसका नाम काजी अहमद मुफ्ती जान रहीमी है. बाद में उस पर तीन और नाबालिगों की शादी कराने के आरोप लगे. आरजू के मामले में गिरफ्तारी का वारंट होने के बावजूद वह कराची शहर के होलसेल राइस मार्केट में मौजूद टूटे फूटे दफ्तर से अपना काम कर रहा है. समाचार एजेंसी एपी के रिपोर्टर जब उसके दफ्तर पहुंचे तो रहीमी वहां से भाग निकला. वहां मौजूद मुल्ला कैफतुल्ला उस परिसर में मौजूद आधे दर्जन मौलवियों में हैं जो शादियां कराते हैं. उन्होंने बताया कि एक और मौलवी को कम उम्र के बच्चों की शादी कराने के लिए जेल में डाला गया है. कैफतुल्ला के मुताबिक वो खुद केवल 18 साल से ऊपर के लड़कियों की ही शादियां कराते हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा "इस्लाम के मुताबिक 14 या 15 साल की लड़की की शादी जायज है."

वायरल वीडियो का असर

आरजू की मां रीता रजा का कहना है कि पुलिस उनके परिवार की अपील को तब तक नजरअंदाज करती रही जब तक कि कोर्ट के सामने उन्होंने रोते और गुहार लगाते वीडियो रिकॉर्ड नहीं कराया. यह वीडियो वायरल हो गया और पाकिस्तान में इसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब बवाल हुआ. इसके बाद अधिकारी हरकत में आने पर मजबूर हुए. नासिर ने बताया, "10 दिन तक मां बाप पुलिस स्टेशन, सरकारी अधिकारी और अलग अलग राजनीतिक दलों के दफ्तरों के चक्कर काटते रहे. उन्हें तब तक किसी ने समय नहीं दिया जब तक कि वीडियो वायरल नहीं हो गया. यहां सचमुच दुर्भाग्यपूर्ण यही बात है."

अधिकारियों ने आरजू के पति को गिरफ्तार कर लिया लेकिन उसकी मां का कहना है कि उसकी बेटी अब तक घर नहीं आई है. रजा का कहना है कि उनकी बेटी अपने पति के घरवालों से डरी हुई है.

चर्च के भजन पसंद करने वाली नेहा का कहना है कि उसे उसकी एक आंटी ने शादी में धोखे से फंसाया. उसने नेहा को अपने बीमार बेटे को देखने के लिए अस्पताल चलने को कहा. आंटी सांदस बलोच ने कई साल पहले इस्लाम कबूल कर लिया था और अपने पति के साथ उसी इमारत के एक अपार्टमेंट में रहती है जिसके दूसरे अपार्टमेंट में नेहा का परिवार रहता है.

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की मुश्किल

02:59

This browser does not support the video element.

पड़ोसी ने फंसाया

नेहा याद करती है, "मां ने मुझे सिर्फ यही पूछा कि तुम कब लौटोगी." नेहा को आंटी अस्पताल की बजाय अपने ससुराल ले गई और कहा कि वह अपने देवर से उसकी शादी कराएगी. नेहा ने इंकार किया, "मैंने कहा कि मैं नहीं कर सकती, मैं बहुत छोटी हूं और मैं ऐसा नहीं चाहती, वह बूढ़ा है. उसने मुझे थप्पड़ मारा और एक कमरे में बंद कर दिया. " नेहा ने बताया कि उसे दो लोग लेकर गए, एक ने उससे शादी की और दूसरे ने उस शादी को रिकॉर्ड किया. उन्होंने उसकी उम्र 19 साल बताई. डर के मारे वह चुप रही क्योंकि आंटी ने शादी से इनकार पर दो साल के भाई को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी.

धर्म बदलने का पता उसे तब चला जब उसे शादी के सर्टिफिकेट पर दस्तखत करने के लिए कहा गया, वहां उसका नया नाम फातिमा लिखा था. एक हफ्ते तक उसे एक कमरे में बंद रखा गया. उसका पति पहली रात में उसके पास आया और उस घड़ी को याद कर नेहा की आंखों में आंसू आ गए, "मैं रात भर चिल्लाती रही. मेरे दिमाग में ऐसी तस्वीर है जिसे मैं खरोच कर भी नहीं निकाल सकती. मैं उससे नफरत करती हूं."

मां ने भी ठुकराया

उसकी बड़ी बेटी हर रोज उसे खाना देने आती थी. नेहा ने उससे भागने में मदद करने को कहा. हालांकि वह औरत अपने पिता से डरी हुई थी लेकिन उसने शादी के एक हफ्ते बाद उसे एक बुर्का और पांच सौ पाकिस्तानी रुपये दिए. नेहा जब अपने घर आई तो उसके परिवार वालों ने उससे मुंह मोड़ लिया. नेहा ने बताया, "मैं जब घर आई और रोकर मां को आंटी के बारे में बताया, उसने क्या कहा था क्या धमकियां दी थीं, लेकिन वह अब मुझे नहीं चाहतीं." नेहा का कहना है कि उसके घर वाले उसके पति से डरते हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के रुढ़िवादी समाज में ऐसी लड़की जिसका बलात्कार हुआ और शादी हुई उसकी दोबारा शादी बहुत मुश्किल है. मानवाधिकार कार्यकर्ता कहते हैं कि उन्हें अकसर बोझ के रूप में देखा जाता है.

नेहा की मां और उसकी आंटी ने बात करने से मना कर दिया. उसके पति के वकील का कहना है कि उसने अपनी इच्छा से शादी की और धर्म बदला. नेहा को कराची के एक चर्च में संरक्षण मिला. वह चर्च परिसर में ही पादरी के परिवार के साथ रहती है. उनका कहना है कि वो अकसर रातों को उठकर चीखने लगती है. नेहा एक दिन स्कूल जाना चाहती है लेकिन फिलहाल तो बिल्कुल टूट चुकी है. नेहा बताती है, "शुरू शुरू में तो मेरे लिए हर रात भयानक थी लेकिन अब यह कभी कभी होता है जब मुझे वह याद आता है और मैं अंदर से कांपने लगती हूं. पहले मैं वकील बनना चाहती थी लेकिन अब मैं नहीं जानती कि मैं क्या करूंगी. मेरी मां भी मुझे नहीं चाहती."

एनआर/एमजे (एपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें