1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हल्के फुल्के किरदार करने की तमन्नाः विद्या बालन

१५ नवम्बर २०१०

पा और इश्किया में अभिनय के जरिए बॉलीवुड में में अलग मुकाम बनाने वाली विद्या बालन अब गंभीरता चोला उतार कर कुछ हल्की फुल्की भूमिकाएं करना चाहती हैं. वह अतीत की गलतियों से सबक लेते हुए अब फूंक फूंक कर कदम बढ़ाएंगी.

गलतियों से लिया सबकतस्वीर: AP

कई फिल्मों में अपने गंभीर अभिनय के लिए दर्शकों और आलोचकों की वाह वाही बटोरने के बाद विद्या अब कॉमेडी फिल्मों में हाथ आजमाना चाहती हैं. वह कहती हैं, "मुझे कॉमेडी फिल्में बेहद पसंद हैं."

बीते दो महीने से विद्या लगातार व्यस्त हैं. इस दौरान वह कोलकाता में ही हैं और विभिन्न लोकेशनों पर सुजय घोष की फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. इसके अलावा, इसी बीच नो वन किल्ड जेसिका की डबिंग का काम भी चलता रहा. वह कहती हैं कि बीते दिनों काफी व्यस्त रही. दिन भर शूटिंग के बाद रात को डबिंग करनी पड़ती थी. इस व्यस्तता के बीच ही फुर्सत निकाल कर दीवाली मनाने मुंबई अपने घर चली गईं. वहां से लौट कर फिर कहानी की शूटिंग में जुट गई हैं.

शानदार रही शुरुआततस्वीर: UNI

फिल्मी दुनिया में शुरुआती दिनों का जिक्र करते हुए विद्या बताती है, "वे दिन काफी संघर्षपूर्ण थे. उस दौरान मुझे लंबे अरसे तक उपेक्षा का दंश झेलना पड़ा. लेकिन उन प्रतिकूल परिस्थिति में घरवालों और शुभचिंतकों ने मेरा साहस बंधाया." उस दौरान एक दौर ऐसा भी आया था जब विद्या आईना देखने से भी डरने लगी थीं. आईना देखते ही उसे अपने चेहरे के बारे में लोगों के कटाक्ष याद आने लगते थे.

सुजय घोष की फिल्म के बारे में पूछने पर वह बताती हैं, "यह एक थ्रिलर है. मैंने इसमें एक ऐसी मां की भूमिका निभाई है जिसके बच्चे की दुर्घटना में मौत हो जाती है. वह मां अब अपने बच्चे की हत्या का बदला लेना चाहती है. इस कहानी में कई मोड़ हैं."

विद्या अब कॉमेडी फिल्मों में हाथ आजमाने की सोच रही हैं. वह कहती हैं, "ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्में मुझे बहुत पसंद हैं. मेरे मन में वैसी फिल्मों में काम करने की प्रबल इच्छा है." अपनी सर्वकालीन प्रिय फिल्म के बारे में सवाल करते ही वह बिना देर किए कहती हैं कि ऋषिकेश मुखर्जी की गोलमाल.

विद्या को डेविड धवन की फिल्में भी काफी पसंद है. फिलहाल उनको किसी अच्छी कॉमेडी फिल्म के आफर का इंतजार है. उन्होंने अतीत की अपनी गलतियों से बहुत कुछ सीखा है. परिणीता से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत करने वाली विद्या को काफी सराहना मिली थी. उसके बाद लगे रहो मुन्ना भाई भी कामयाब रही थी. लेकिन उसके बाद उनको बढ़िया फिल्में नहीं मिलीं.

आने वाली कई फिल्मों में दिखेंगी विद्यातस्वीर: UNI

अब वह अतीत की गलतियों को दोहराना नहीं चाहती. यही वजह है कि वह फिल्मों के चयन में काफी सावधानी बरत रही हैं. उनका कहना है कि अब गलत वजहों से कोई फिल्म हाथ में नहीं लेंगी. विद्या कहती हैं, "मैं अपनी भूमिका के मामले में कोई समझौता नहीं कर सकती. किरदार ठोस हो और कुछ कर दिखाने का मौका हो, तभी फिल्में हाथ में लेती हूं."

वह कहती हैं, "मैंने फिल्मों में हमेशा एक सशक्त महिला किरदार की भूमिकाएं निभाई हैं. भूमिका ठोस हो तो मैं किसी भी तरह की कॉमेडी फिल्में करने के लिए तैयार हूं." आने वाली फिल्मों का जिक्र करते हुए विद्या का कहना है कि कई फिल्में हाथ में हैं. नो वन किल्ड जेसिका अगले साल जनवरी में रिलीज होनी है. इसके अलावा दक्षिण भारत की कुछ फिल्में हैं. उनके मुताबिक, "एक फिल्म में मैं सिल्क स्मिता की भूमिका निभा रही हूं. इस बारे में फैसला करने में देर जरूर लगी. लेकिन मुझे लगा कि इस किरदार में दम है. इसलिए इसके लिए हामी भरी."

इंटरव्यूः प्रभाकर, कोलकाता

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें