1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हवा से हुआ विकिरण का खतरा हवा

१६ मार्च २०११

जापान में जारी परमाणु संकट की चिंता में एक राहत की बात है कि फुकुशिमा से निकले परमाणु विकिरण हवा की दिशा के कारण टोकियो की दिशा में नहीं बल्कि प्रशांत महासागर की ओर चले जाएंगे.

तस्वीर: AP

मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को भी हवा पश्चिम की ओर बहेगी जिस कारण फुकुशिमा से निकले परमाणु विकिरण महासागर की ओर जाएंगे. बुधवार दोपहर को हवा की गति तेज हुई है. जापान मौसम विभाग के मुताबिक, शाम तक हवा के उत्तर पश्चिमी में बहने की संभावना है जबकि रात में यह पश्चिम की ओर जाएगी.

टोकियो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी का फुकुशिमा दायची प्लांट टोकियो से 240 किलोमीटर उत्तर में है.

तस्वीर: dapd/NTV/NNN Japan

बुधवार को जापान में परमाणु संयंत्र में स्थिति काबू से बाहर हो गई. रेडिएशन का स्तर इतना बढ़ गया कि वहां काम कर रहे लोगों को बाहर निकालना पड़ा. अनिश्चितता की स्थिति में फुकुशिमा परमाणु ऊर्जा संयंत्र काफी समय खाली पड़ा रहा लेकिन जल्द ही इस संयंत्र को पिघलने की स्थिति से बचाने के लिए काम शुरू हो गए.

बुधवार को टोकियो में विकिरण का स्तर सामान्य बना हुआ है. हालांकि सुबह 6.0 की तीव्रता वाले भूकंप ने टोकियो को एक बार और हिलाया. लकिन किसी तरह का नुकसान होने की खबर नहीं है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें