1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हादसे के लिए पोर्शे पर मुकदमा

१४ मई २०१४

हॉलीवुड अभिनेता पॉल वॉकर के साथ मारे गए उनके दोस्त की पत्नी ने जर्मन कार कंपनी पोर्शे पर मुकदमा ठोक दिया है. परिवार का आरोप है कि कार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं थे, जिसकी वजह से कार आग के गोले में बदल गई.

तस्वीर: Reuters/Dan Watson/The Santa Clarita Valley Signal/Handout

हादसा बीते साल नवंबर में कैलिफोर्निया में हुआ. फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस' के स्टार पॉल वॉकर अपने मित्र रॉजर रोड्स के साथ पोर्शे करेरा जीटी पर सवार थे. गाड़ी पेशेवर रेसर रहे रॉजर चला रहे थे. इसी दौरान कार एक पोल और दो पेड़ों से टकराई और देखते ही देखते आग के गोले में बदल गई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

रॉजर की पत्नी क्रिस्टीन रोड्स का आरोप है कि कार में आग सुरक्षा संबंधी खामी की वजह से लगी. क्रिस्टीन ने जर्मन कार कंपनी पोर्शे पर लॉस एजेंलिस सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. मुकदमे में कहा गया है, "करेरा जीटी असुरक्षित थी क्योंकि उसके निर्माण, डिजायन, टेस्टिंग, पुर्जों और संरचना में गड़बड़ी थी, इसके चलते यह अपने काम को सुरक्षित ढंग से नहीं कर पाई."

पॉल वॉकरतस्वीर: picture-alliance/dpa

मुकदमे में हर्जाने की राशि का जिक्र नहीं किया गया है. वादी पक्ष के मुताबिक कार में पेट्रोल टैंक की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम न होने की वजह से मामूली टक्कर के बाद गाड़ी फौरन आग की लपटों में घिर गई. क्रिस्टीन का दावा है कि अगर पेट्रोल टैंक की सुरक्षा का इंतजाम किया गया होता तो पॉल वॉकर और रॉजर रोड्स की जान बच सकती थी.

रोड्स के वकील का दावा है कि हादसे के वक्त कार की रफ्तार 89 किलोमीटर प्रति घंटा थी. वहीं मामले की जांच कर रहे अधिकारियों के मुताबिक रफ्तार 129 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच थी. अधिकारिक रिपोर्ट में रफ्तार को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. रिपोर्ट कहती है कि 72 किमी प्रति घंटा स्पीड लिमिट वाले इलाके में आते ही तेज रफ्तार कार का संतुलन बिगड़ गया.

स्पोर्ट्स कार बनाने के लिए मशहूर पोर्शे जर्मनी की कार कंपनी है. पोर्शे को कुछ ही साल पहले जर्मनी की ही फोक्सवागन कार कंपनी ने खरीदा.

ओएसजे/एमजे (एएफपी, रॉयटर्स)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें