1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हामिद करजई भारत दौरे पर

२ फ़रवरी २०११

अफगान राष्ट्रपति हामिद करजई बुधवार से अपने दो दिवसीय भारत दौर की शुरुआत कर रहे हैं. इस दौरान दोनों पक्ष अफगानिस्तान में जमीनी हालात और भारत की तरफ से वहां किए गए विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे.

दिल्ली दौरे पर करजईतस्वीर: AP

राष्ट्रपति करजई भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं की बातचीत में अफगानिस्तान में शांति कायम करने के लिए हो रही कोशिशों पर चर्चा होगी. मंगलवार को भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, "राष्ट्रपति करजई की यात्रा दोनों देशों के बीच नियमित उच्चस्तरीय विचार विमर्श की परंपरा का हिस्सा है. इस यात्रा से दोनों देशों की दोस्ती और रणनीतिक साझेदारी मजबूत होगी."

करजई भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील से भी मुलाकात करेंगे. वह दिल्ली में होने वाले सतत विकास सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे जिसका आयोजन ऊर्जा अनुसंधान संस्थान (टेरी) ने कराया है. पिछले महीने ही भारतीय विदेश मंत्री एसएम कृष्णा काबुल के दौरे पर गए और उन्होंने दोतरफा संबंधों को मजबूत करने पर बात की. अपनी यात्रा के बाद कृष्णा ने अफगानिस्तान की स्थिति को बहुत ही दुखदायी बताया और कहा कि भारत युद्ध से तबाह अफगानिस्तान में पुनर्निर्माण के लिए हर तरह की मदद देगा.

भारत अफगानिस्तान में कई विकास परियोजनाएं चला रहा है. हालांकि अफगानिस्तान में भारत के बढ़ते असर से पाकिस्तान चिंतित रहता है. तालिबानी तत्वों को मुख्यधारा में लाने की करजई सरकार की कोशिशों के संदर्भ में कृष्णा ने कहा कि जो लोग आतंकवाद का रास्ता छोड़ने को तैयार हैं, उन्हें शांति पहलों का हिस्सा जरूर बनाया जाना चाहिए.

रिपोर्टः एजेंसियां ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें