1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हार नहीं मानेगा हनोवर

२१ अगस्त २००९

1896 में स्थापित हनोवर 96 क्लब लंबे समय तक दूसरी लीग या उससे भी नीचे रहा है. लेकिन सन 2002 में बुंडेसलीगा में आने के बाद वह अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहा है. आम तौर पर तालिका में वह आठवें से 14वें स्थान तक रहा है.

हनोवर के निशाने पर माइन्त्ज़तस्वीर: AP

पिछले साल वह 11वें स्थान पर था, इस सत्र में दो खेलों में एक हार व एक ड्रॉ के साथ अभी उसका 14वां स्थान है.

हनोवर अब तक दो बार लीग चैंपियन व एक बार कप विजेता रहा है. लेकिन 1964 में बुंडेसलीगा की नियमित प्रतिस्पर्धा शुरू होने के बाद उसे कोई सफलता नहीं मिली है, हालांकि वह 1973-74 के सत्र तक हमेशा लीग में रहा.

इस समय क्लब के लगभग 10 हज़ार सदस्य हैं. क्लब के एडब्लूडी आरेना स्टेडियम में 49 हज़ार सदस्यों के लिए स्थान हैं.

बुंडेसलीगा तालिका में हमेशा पीछे की ओर रहने के बावजूद हनोवर की टीम एक निश्चित स्तर बनाए रखने में सफल रही है. टीम में मशहूर खिलाड़ी कम रहे हैं, लेकिन अपने गिरते स्तर के बाद बोबिच जैसे खिलाड़ी हनोवर में अपने प्रदर्शन के बल पर फिर से राष्ट्रीय टीम में जगह बना सके थे. पिछले सालों में टीम के कई खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौक़ा मिला है. इनमें राष्ट्रीय टीम में गोलकीपर रोबर्ट एंके भी शामिल हैं.

इस बीच हनोवर इस सत्र के पहले संकट का सामना कर रहा है. टीम के कोच डीटर हेकिंग ने इस्तीफ़ा दे दिया है.

लेखक: उज्ज्वल भट्टाचार्य

संपादन:एस जोशी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें