हार मानने को तैयार नहीं ग्बाग्बो
६ अप्रैल २०११चार महीने पुराने इस संकट को हल करने की कोशिशें लगातार नाकाम हो रही हैं. फ्रांस ने ग्बाग्बो से अलासाने ओउतारा को राष्ट्रपति मानने की अपील की थी लेकिन ग्बाग्बो ने इसे ठुकरा दिया. उन्होंने फ्रांस के एलसीआई न्यूज चैनल से कहा, "मैं ओउतारा की जीत स्वीकार नहीं करता."
आत्मसमर्पण नहीं
फ्रांस ने कहा है कि ग्बाग्बो के साथ बातचीत चल रही है लेकिन उन्होंने फिलहाल आत्मसमर्पण नहीं किया है. ऐसी संभावनाएं पैदा होने के बाद मंगलवार को आइवरी कोस्ट में लड़ाई बंद हो गई है. हालांकि देश के 50 लाख लोग अब भी अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं और सड़कों पर हथियारबंद लोग ही नजर आ रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रवक्ता हमादोऊं तोउरे ने कहा, "लड़ाई बंद हो गई है लेकिन कुछ नौजवान इधर उधर गोलीबारी कर रहे हैं. ये लोग ग्बाग्बो समर्थक सेना एफडीएस या अलासाने समर्थक संगठन के सदस्य नहीं हैं."
अब भी तनाव
देश के मुख्य शहर आबिदजान में लोग बेसब्री से इस संकट के खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं. ओउत्तारा समर्थक टीवी चैनल टीसीआई डाउनफॉल नाम की फिल्म के अंश प्रसारित कर रहा है. इस फिल्म में नाजी तानाशाह हिटलर का पतन दिखाया गया है. संयुक्त राष्ट्र मिशन का कहना है कि ग्बाग्बो के करीबी साथी उन्हें छोड़ चुके हैं. एक बयान में यूएन मिशन ने कहा, "उनके साथ ही कुछ ही लोग हैं. ऐसा लगता है कि वह राष्ट्रपति भवन के तहखाने में बने बंकर में जा चुके हैं."
माना जा रहा है कि अपने छिपने के किसी ठिकाने से ही ग्बाग्बो समझौते की बातचीत कर रहे हैं. फ्रांस के विदेश मंत्री अलेन जुप्पे ने बताया, "मुझे उम्मीद है कि हम ग्बाग्बो को सत्ता छोड़ने के लिए तैयार करने के करीब पहुंच चुके हैं."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन