1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हिंदू कट्टरपंथी आतंकी गुटों से खतरनाकः विकीलीक्स

१७ दिसम्बर २०१०

विकीलीक्स का एक और खुलासा. राहुल गांधी ने भारत में अमेरिका के दूत टिमोथी रोमर से कहा कि हिंदू कट्टरपंथी गुट एलईटी जैसे आतंकी गुटों की तुलना में ज्यादा बड़ा खतरा हैं. यह बात राहुल ने रोमर को 2009 में कही.

तस्वीर: UNI

अमेरिका के गोपनीय दस्तावेजों के लीक होने के बाद यह भी बात सामने आई है. जुलाई 2009 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने निवास पर अमेरिका की विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की भारत यात्रा के दौरान भोज आयोजित किया था. जिसमें भारत में अमेरिका के राजदूत टिमोथी रोमर से बातचीत करते हुए राहुल ने यह बात कही.

भारत में लश्कर ए तैयबा जैसे आतंकी गुटों को एक समुदाय के कुछ लोग समर्थन दे रहे हैं "लेकिन गांधी ने चेतावनी दी कि बड़ा खतरा बढ़ रहे कट्टरपंथी हिंदू गुटों का हो सकता है. जिनके कारण जातीय हिंसा और दूसरे समुदाय के साथ राजनीतिक टकराव पैदा होते हैं."

भारतीय जनता पार्टी ने लीक हुई बात पर टिप्पणी करने में देर नहीं की. बीजेपी के प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर पूर्वाग्रह का आरोप लगाया. एएफपी समाचार एजेंसी ने जावडेकर के हवाले से लिखा है, "उन्हें पता ही नहीं है भारत क्या है. हिंदू ग्रुप्स को लश्कर ए तैयबा से ज्यादा खतरनाक बताना खराब मानसिकता है."

इस बारे में कांग्रेस ने कोई टिप्पणी नहीं दी है. अक्तूबर में ही राहुल गांधी ने हिंदू ग्रुप को प्रतिबंधित सिमी गुट की तुलना की थी जिसका पर तीव्र प्रतिक्रिया हुई थी. उन्होंने कहा कि दोनों ही कट्टरपंथी विचारधारा सिखा रहे हैं.

विकीलीक्स के मुताबिक उन्होंने उन 'टेंशन्स' की भी बात की जो बीजेपी के कुछ नेताओं जैसे कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की वजह से हुए.  

विकीलीक्स के खुलासे में पता चलता है कि राहुल गांधी ने कई राजनीतिक मामलों, सामाजिक चुनौतियों, और कांग्रेस पार्टी के लिए अगले पांच साल में चुनावी मुद्दों के बारे में रोमर के साथ अपने विचार बांटे.

पिछले कुछ महीनों में विकीलीक्स ने अमेरिका, मध्यपूर्व, अफगानिस्तान युद्ध, इराक सहित कई देशों के बारे में खुलासे किए. इस कारण अमेरिका के अपने सहयोगी देशों साथ संबंधों में तनाव आ गया.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें