1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हिटलर जर्मन फ़ुटबॉल टीम का कोच!!

७ नवम्बर २००९

स्कॉटलैंड में हर बीस बच्चों में से एक समझता है कि एडॉल्फ़ हिटलर जर्मन फ़ुटबॉल टीम का कोच था, जबकि छह प्रतिशत मानते हैं कि हॉलॉकोस्ट दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति पर मनाया गया समारोह था. एक सर्वे में ये बातें सामने आई हैं.

तस्वीर: AP

हर पांच में से एक बच्चे को लगता है कि हिटलर के दुष्प्रचार विभाग के मुखिया योसेफ़ गोएबेल्स और उस यहूदी लड़की एन फ़्रांक में कोई अंतर नहीं है जिसने अपनी डायरी में लिखा कि वह कैसे नाज़ियों से छिपी. एक ताज़ा सर्वे में कहा गया है कि ज़्यादातर बच्चों को दूसरे विश्व युद्ध के बारे में बुनियादी जानकारी तो है लेकिन कई ऐसे भी हैं जिन्हें कुछ भी नहीं पता.

तस्वीर: picture-alliance/akg-images

दूसरा विश्व युद्ध समाप्त होने की याद में ब्रिटेन में 11 नवंबर को मनाए जाने वाले रिमेंबररेंस डे से पहले जारी हुए इस सर्वे में दो हज़ार बच्चों ने हिस्सा लिया. 9 से 15 साल की उम्र के बच्चों में से 77 प्रतिशत ने हिटलर को नाज़ी पार्टी का नेता ही बताया, लेकिन 13.5 प्रतिशत ने कहा कि उसने 1659 में गुरुत्वाकर्षण बल की खोज की. वहीं सात प्रतिशत बच्चों ने कहा कि वह जर्मनी की राष्ट्रीय फ़ुटबॉल टीम का कोच था. इन बच्चों को सवालों के साथ उत्तर के रूप में कई विकल्प भी दिए गए.

85 प्रतिशत बच्चों को पता है कि हॉलॉकोस्ट के दौरान 60 लाख यहूदियों की हत्या की गई थी, लेकिन 6 प्रतिशत की राय में यह एक समारोह था जो लड़ाई की समाप्ति पर हुआ था. इस सवाल को लेकर कुछ बच्चे दुविधा में दिखे कि किस देश ने पहली बार परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया. 41 प्रतिशत को पता है कि यह देश अमेरिका था लेकिन 31 फ़ीसदी मानते हैं कि यह विनाशकारी क़दम जापान ने उठाया था जो असल में परमाणु हथियारों का शिकार बना. 19 प्रतिशत बच्चों ने कहा कि जर्मनी ने पहली बार परमाणु हथियारों का इस्तेमाल किया.

इस सर्वे से जुड़े मेजर जिम पैंटन का कहना है, "इस सर्वे में मिले कुछ जवाब तो बिल्कुल हैरान कर देने वाले थे. स्कूली बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम इतिहास को समझने में उनकी मदद करें."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें