1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आपदा

हिमस्खलन में खोए भारतीय सेना के जवान

१२ दिसम्बर २०१७

जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा जिले में भारतीय सेना के जवान हिमस्खलन की चपेट में आए. नियंत्रण रेखा के पास हुए इस हादसे के बाद कुछ जवान लापता हैं.

Frankreich, Lawine in Valfrejus
तस्वीर: picture-alliance/dpa/T. Guillot

पाकिस्तान से सटे बांदीपुरा जिले की मणि पोस्ट बागटूर गुरेज मंगलवार सुबह हिमस्खलन की चपेट में आई. सोमवार से हो रही लगातार बर्फबारी के चलते वहां कई फुट बर्फ जमा हो गई थी. मंगलवार सुबह बर्फ का बड़ा हिस्सा सरका और चौकी को ध्वस्त करता हुआ आगे बढ़ा.

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक हिमस्खलन के चलते भारतीय सेना के तीन जवान लापता हैं. वहीं भारतीय अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने लापता जवानों की संख्या छह बताई है. 

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हिमस्खलन के चलते सेना के तीन जवान मणि पोस्ट बागटूर गुरेज से लापता हो गए." क्षेत्र में बचाव अभियान चलाया जा रहा है. एलओसी के गुरेज क्षेत्र में सोमवार शाम शुरू हुई भारी बर्फबारी से पांच फीट गहरी बर्फ जमा हो गई है, मंगलवार सुबह तक बर्फबारी जारी रही.

(हादसों के दौरान ये छोटी छोटी चीजें जान बचा सकती हैं)

आईएएनएस

 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें