1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हिलेरी ने मिशेल ओबामा को पछाड़ा

२८ दिसम्बर २०१०

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा लगातार तीसरे साल भी अमेरिकियों के चहेते बने हुए हैं. यूएसए टुडे और गैलप के एक सर्वे के मुताबिक अमेरिकियों ने सबसे ज्यादा ओबामा को सराहा. महिलाओं में क्लिंटन ने बाजी मारी.

क्लिंटन दंपती अब भी सबसे पसंद किए जाने वालों मेंतस्वीर: AP

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिटन को इस सर्वे में सबसे ज्यादा सराही गईं महिला चुना गया. यह खिताब उन्होंने लगातार नौवें साल जीता है. उन्होंने अलास्का की पूर्व गवर्नर सेरा पैलिन और टीवी एंकर ओप्रा विनफ्रे को पीछे छोड़ा.

सोमवार को जारी किए गए इस सर्वे के नतीजों में अमेरिकी लोगों से पूछा गया कि वे दुनिया में कहीं भी रहने वाले पुरुष और महिला का नाम बताएं.

2008 में चुनाव जीतने के बाद से ओबामा इस सूची में पहले नंबर पर बने हुए हैं. उन्हें 22 फीसदी लोगों ने पसंद किया. दूसरे नंबर पर जॉर्ज बुश रहे जिन्हें पांच फीसदी वोट मिले. बिल क्लिंटन को चार फीसदी लोगों ने पसंद किया. वैसे ओबामा के चाहने वालों की संख्या लगातार घट रही है. 2008 में उन्हें 32 फीसदी वोट मिले और 2009 में 30 फीसदी लोगों ने उन्हें पसंद किया था.

टॉप 10 में जगह बनाने वालों में पूर्व दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, कंप्यूटर उद्यमी बिल गेट्स, पोप बेनेडिक्ट 16वें, बिल ग्राहम, पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर, टॉक शो होस्ट ग्लेन बेक और बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा हैं. इन सभी को दो फीसदी से कम मत मिले.

इस मामले में हिलेरी क्लिंटन का रिकॉर्ड कमाल का है. वह 1992 से 15 बार यह खिताब जीत चुकी हैं. 1992 में वह पहली बार अपने पति बिल क्लिंटन के चुनाव प्रचार के दौरान नजर आईं. तब से वह लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. इस साल उन्हें 17 फीसदी वोट मिले. 12 फीसदी वोटों के साथ सेरा पैलिन दूसरे नंबर पर रहीं. तीसरे नंबर पर रहीं ओप्रा विनफ्रे को 11 फीसदी लोगों ने सराहा. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा 5 फीसदी चाहने वालों के साथ चौथे नंबर पर आईं.

टॉप 10 में जगह बनाने वाली अन्य महिलाओं में पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडोलीसा राइस, ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ, एक्ट्रेस एंजेलिना जोली, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री मारग्रेट थैचर, बर्मा की नेता आंग सान सू ची और पूर्व राष्ट्रपतियों की पत्नियां लॉरा बुश और बार्बरा बुश शामिल हैं.

वैसे इस सर्वे में 1019 लोगों से बातचीत की गई. सर्वे कराने वालों का कहना है कि उनके नतीजों में चार फीसदी इधर उधर हो सकता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें