1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हिस्स की मल्लिका

१८ मई २०१०

बॉलीवुड स्टार मल्लिका शेरावत ने जरा अलग अंदाज में अपनी फिल्म का प्रमोशन किया. कान फिल्म फेस्टिवल में मल्लिका सांपों के साथ मस्ती करती दिखीं. वह आने वाली फिल्म में विषकन्या का रोल अदा कर रही हैं.

सांपों से अठखेलियां करतीं मल्लिकातस्वीर: AP

कान फिल्म फेस्टिवल में मल्लिका जब अचानक सांपों के साथ घूमती नजर आईं तो सबकी निगाहें थम गईं. वह अपनी आने वाली फिल्म हिस्स का प्रमोशन कर रही हैं. मल्लिका ने बाद में ट्विटर पर लिखा, "सारे सांप कान के मैजिस्टिक होटल में घुस आए हैं. हिस्सटरी बन गया है." मल्लिका वक्त वक्त पर ट्विटर पर अपने कार्यक्रम के बारे में लिखती रहती हैं.

हॉलीवुड निर्देशक जेनिफर लिंच के निर्देशन में बनी इस फिल्म में इरफान खान और दिव्या दत्ता भी हैं. मल्लिका कान में अपनी एक और फिल्म लव बराक का भी प्रमोशन कर रही हैं. इस फिल्म का निर्देशन डॉ मैकहेनरीसेट ने किया है और यह बराक ओबामा के राष्ट्रपति पद की दावेदारी के वक्त की कहानी पर आधारित रोमांटिक कॉमेडी है.

कान में मल्लिका को सलमा हायक के तौर पर एक नया दोस्त मिल गया है. दोनों ने साथ साथ खाना भी खाया.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें