1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हीरो से जीरो लांस पर फिल्म

२१ जनवरी २०१३

महान साइक्लिस्ट से धोखेबाज खिलाड़ी बने लांस आर्मस्ट्रांग की आत्मकथा को फिक्शन यानी काल्पनिक कहानी की श्रेणी में डालने की बात चल निकली है. उन पर एक और किताब आ रही है, जिसके आधार पर अभी से फिल्म बनाने की तैयारी हो गई है.

तस्वीर: Reuters

ऑस्ट्रेलिया की एक लाइब्रेरी ने एलान कर दिया कि लांस आर्मस्ट्रांग की सभी किताबों को "फिक्शन" श्रेणी में डाला जाएगा, जहां काल्पनिक कहानियां होती हैं. लाइब्रेरी के एक पार्ट टाइम कर्मचारी ने नोटिस लगा दिया, "लांस आर्मस्ट्रांग की सभी नॉन फिक्शन किताबों को जल्द ही फिक्शन वाले खाने में रखा जाएगा. इनमें लांस आर्मस्ट्रांगः इमेजेज ऑफ ए चैंपियन, द लांस आर्मस्ट्रांग परफॉर्मेंस प्रोग्राम और लांस आर्मस्ट्रांगः द वर्ल्ड्स ग्रेटेस्ट चैंपियन जैसी किताबें हैं." नोटिस के नीचे एक स्माइली बना दिया गया. बाद में इस नोटिस को हटाया गया.

सिडनी की मैनली लाइब्रेरी ने बताया कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने यूं ही यह नोटिस लगा दिया. लाइब्रेरी की वेंडी फोर्ड ने बताया, "उसने शायद सोचा होगा कि यह एक अच्छा मजाक होगा." इस मामले पर इतना तूल बढ़ा कि ट्विटर पर हजारों लोगों ने इस बारे में ट्वीट किया और यूरोप से लेकर अमेरिका तक के अखबारों ने इसे खबर के तौर पर चला दिया.

फोर्ड का कहना है कि इस मामले की जांच होगी लेकिन यह अब एक "बीत चुकी बात" है. बरसों के इनकार के बाद आर्मस्ट्रांग ने ओप्रा विनफ्री के साथ इंटरव्यू में माना है कि उन्होंने हर स्तर पर डोपिंग की है और यहां तक कि टुअर डी फ्रांस के सातों मुकाबले जीतने के लिए भी डोपिंग का इस्तेमाल किया. फोर्ड का कहना है कि लाइब्रेरी अपने मन से किताबों को दूसरे खाने में नहीं डाल सकता है और इसके लिए ऑस्ट्रेलिया की लाइब्रेरियों पर नजर रखने वाली संस्था से निर्देश की जरूरत है.

आर्मस्ट्रांग की लिखी किताब इट्स नॉट अबाउट द बाइक को कैंसर पीड़ित और खेलप्रेमी कभी बेहद सम्मान की नजर से देखते थे और पिछले एक दशक में इसकी बेतहाशा बिक्री हुई है. लेकिन आर्मस्ट्रांग का जादू अब टूट चुका है.

इंटरव्यू और कबूलनामातस्वीर: dapd

लांस पर फिल्म

फिर भी उन पर एक और किताब आ रही है. "साइकिल ऑफ लाइजः द फॉल ऑफ आर्मस्ट्रांग" और न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्टर जूलियट माकुर इसे लिख रही हैं. प्रकाशक हार्पर कॉलिन्स इस किताब को जून तक बाजार में लाना चाहता है. इसमें आर्मस्ट्रांग की जीवनी, कैंसर से उनके संघर्ष और ट्रैक पर कामयाब वापसी के बाद डोपिंग के पतन की कहानी है.

रिपोर्ट है कि पारामाउंट पिक्चर और स्टार ट्रेक ने अभी से इस किताब पर फिल्म बनाने का अधिकार ले लिया है. अमेरिकी मीडिया में ऐसी खबरें छा चुकी हैं. हालांकि फिल्मकारों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. इस साल मई में स्टार ट्रेक सीरीज की अगली फिल्म आ रही है, जो साइंस फिक्शन है.

एजेए/ओएसजे (रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें