1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हुर्रियत नेता पर क़ातिलाना हमला

४ दिसम्बर २००९

कश्मीर के प्रमुख अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉंफ़्रेंस के प्रमुख नेता फ़ज़ल हक़ कुरैशी पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसाईं और उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया.

हुर्रियत के नेता पर हमलातस्वीर: UNI

हमलावरों ने जब फ़ज़ल हक़ क़ुरैशी पर गोलियां चलाईं तो वे अपने घर से कुछ ही दूरी पर थे. अब तक किसी भी संगठन ने हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

क़ुरैशी का इलाज कर रहे डॉक्टर अनिल धर ने कहा कि क़ुरैशी के सर में बहुत चोटें आईं हैं और उनकी हालत बहुत गंभीर है. फ़ज़ल हक़ क़ुरैशी हुर्रियत कॉंफ़्रेंस के अहम सदस्य हैं. कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह का मानना है कि क़ुरैशी पर हमला कश्मीर शांति प्रक्रिया को रोकने की कोशिश है. क़ुरैशी पीपुल्स पोलिटिकल फ़्रंट के प्रमुख हैं, जो हुर्रियत का हिस्सा माना जाता है. 2000 में उन्होंने भारत सरकार और कश्मीर के सबसे बड़े विरोधी संगठन हिज़्बुल मुजाहिदीन के बीच एक अस्थाई युद्धविराम स्थापित करने में मदद की थी.

मीरवैज़ उमर फ़ारुक़तस्वीर: UNI

पुलिस का कहना है कि कई अलगाववादी हुर्रियत और भारत सरकार के बीच बातचीत का विरोध कर रहे हैं और हमले के पीछे इन लोगों का हाथ हो सकता है. पिछले महीने हुर्रियत कॉंफ़्रेंस के प्रमुख मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ ने भारत के गृह मंत्री पी चिदंबरम से मुलाक़ात की थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन

संपादन- उज्ज्वल भट्टाचार्य

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें