1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हुस्नी मुबारक की हिरासत 15 दिन बढ़ी

२२ अप्रैल २०११

मिस्र के अभियोक्ताओं ने पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की हिरासत की अवधि 15 दिन बढ़ा दी है. मिस्र की समाचार एजेंसी मीना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मुबारक और उनके सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में जांच जारी है.

हिरासत में हैं मुबारकतस्वीर: picture-alliance/dpa

जबरदस्त विरोध प्रदर्शनों के बाद हुस्नी मुबारक को पद से इस्तीफ देना पड़ा. 13 अप्रैल को उन्हें पहली बार हिरासत में लिया गया. उन पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई का आदेश देने के आरोपों में भी जांच चल रही है.

मिस्र की सरकारी समाचार एजेंसी मीना ने खबर दी है, "अभियोजन अधिकारी आब्देल मागुइद महमूद ने पूछताछ के लिए पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक की हिरासत को 15 दिन बढ़ाने का फैसला किया है. हिरासत की पिछली अवधि खत्म होने के बाद यह नई अवधि लागू होगी." मुबारक को शर्म अल शेख के लाल सागर रिसॉर्ट के अस्पताल में हिरासत में रखा गया है. मुबारक पद से हटने के बाद से ही वहां रह रहे हैं. मीना की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शुक्रवार को अधिकारी मुबारक से पूछताछ के लिए लाल सागर रिसॉर्ट में गए हैं.

तस्वीर: AP

हुस्नी मुबारक की सेहत और उन्हें अस्पताल में भर्ती किए जाने के बारे में अलग अलग तरह की खबरें आ रही हैं. सरकारी समाचार एजेंसी ने गुरुवार को कहा कि 82 साल के मुबारक की सेहत लगातार अस्थिर बनी हुई है. इससे पहले अभियोजन विभाग ने एक मेडिकल टीम भेज कर यह जांच करने का आदेश दिया था कि क्या उनका स्वास्थ्य इस लायक है कि उन्हें काहिरा की जेल या अस्पताल में भर्ती कराया जा सके. मेडिकल टीम से यह भी देखने को कहा गया कि तोरा जेल अस्पताल में किस तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद हैं.

मुबारक के दो बेटों आला और जमाल के साथ ही उनके कई मंत्रियों और वरिष्ठ सहयोगियों को हिरासत में लिया गया है जिन्हें काहिरा की जेल में रखा गया है. इन लोगों पर भ्रष्टाचार और दुर्व्यवहार के अलग अलग मामलों में जांच चल रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें