नीदरलैंड्स के हेग शहर में आज से शुरू हुए तीसरे परमाणु सुरक्षा सम्मेलन में शामिल अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का खास ध्यान क्रीमिया के मुद्दे पर रहेगा. जी8 के सदस्य देशों में से रूस को बाहर करने पर भी विचार चल रहा है.
विज्ञापन
दो दिन के इस सम्मेलन में ओबामा के साथ विश्व के सात अन्य ताकतवर नेता चर्चा करेंगे कि यूक्रेन पर रूसी कार्रवाई के खिलाफ क्या कदम उठाया जाए. सम्मेलन में 53 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं.
यूक्रेन ने सेना को वापस बुलाया
यूक्रेन के अंतरिम राष्ट्रपति अलेक्जेंडर तुर्चीनोव ने क्रीमिया से यूक्रेन के सैन्य बलों को वापस आने के आदेश दे दिए हैं. रूसी सैन्य बलों से यूक्रेनी सैनिकों को बढ़ते खतरे को देखते हुए यह फैसला किया गया. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के अनुसार रूसी सैनिकों ने सोमवार को क्रीमिया में फियोडोसिया के नौसैनिक अड्डे को भी कब्जे में कर लिया. यह 48 घंटों में इस तरह का तीसरा हमला था.
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता व्लादिस्लाव सेलेजन्योव के मुताबिक आज सुबह रूसी सैनिकों ने पूर्वी क्रीमिया के फियोडोसिया नौसैनिक अड्डे पर बख्तरबंद गाड़ियों और ग्रेनेड से हमला किया. कुछ रूसी सैनिक सैन्य अड्डों पर हेलिकॉप्टर से भी उतरे.
सेलेजन्योव ने बताया कि इसके बाद रूसी सैनिकों ने यूक्रेनी सैनिकों को नौसैनिक अड्डे से बाहर निकाला. यूक्रेनी सैनिकों के हाथ बंधे थे.
अंतरराष्ट्रीय विरोध के बावजूद पिछले हफ्ते रूस ने जनमत संग्रह के बाद क्रीमियाई अधिकारियों की सहमति से क्रीमिया को अपने अधिकार क्षेत्र में शामिल कर लिया. इसके बाद से मॉस्को क्रीमिया के सभी सैन्य ठिकानों को एक एक कर कब्जे में कर रहा है.
इससे पहले शुक्रवार रात से दो अन्य हमलों में रूस ने क्रीमिया के अन्य सैन्य ठिकानों पर कब्जा जमा लिया. फियोडोसिया आखिरी बचा नौसैनिक अड्डा था जिस पर यूक्रेन का कब्जा था.
चाबुक के साथ गश्त
यूक्रेन का स्वायत्त प्रायद्वीप क्रीमिया इन दिनों सुर्खियों में है. पश्चिम जहां रूस को यूक्रेन के मामले में आक्रामक मानता है वहीं क्रीमिया के निवासी रूसी सैनिकों के आने से खुश हैं. फिलिप वॉरविक की रिपोर्ट, तस्वीरों में
तस्वीर: DW/F. Warwick
रूस के कोसैक
करीब ढाई सौ कोसैक रूस के क्रासनोदार इलाके से यहां पहुंचे और सेवास्तोपोल के रूस समर्थकों से मिले. ये उग्रवादी स्थानीय पुलिस के साथ क्रीमिया के लोगों की सुरक्षा के लिए गश्त लगाएंगे.
तस्वीर: DW/F. Warwick
डर नहीं
सेवास्तोपोल में क्यूबन कोसैक हाथ में चाबुक लिए हुए. उनके कमांडर ने कहा कि वे क्रीमिया के रूस समर्थक अधिकारियों के आमंत्रण पर पहुंचे हैं. रूस के क्यूबन इलाके में रहने वालों को कोसैक कहा जाता है.
तस्वीर: DW/F. Warwick
साझा गश्त
कोसैक सेवास्तोपोल की पुलिस के साथ साझा गश्त लगाएंगे. ये लोग अपनी खास ऊनी कुबानका टोपियां पहनते हैं. रविवार से ये सड़कों पर गश्त लगा रहे हैं. व्लादिमीर पुतिन ने एक बिल साइन किया था जिसके तहत कोसैक को उन्होंने मजबूत सैन्य ताकत बनाया.
तस्वीर: DW/F. Warwick
'मुश्किल समय में सुरक्षा'
क्यूबन कोसैक लीडर, कर्नल सैर्गेई सैवोनिन यूरिएविष ने कहा कि उनके लोग सेवास्तोपोल के लोगों की सुरक्षा के लिए आए हैं, "मैं खुश हूं कि हम आज यहां हैं, वह भी क्रीमिया और सेवास्तोपोल के इस मुश्किल दौर में."
तस्वीर: DW/F. Warwick
स्वायत्तता चाहिए
इन रूसी मूल के लोगों का कहना है कि क्रीमिया ऑटोनोमस रिपब्लिक का और रूस का झंडा फहराने का मतलब यूक्रेन से अलग होना नहीं है. वे स्वायत्ता चाहते हैं और अपने अधिकारों के लिए आदर. वे अपने भाई यूक्रेन के साथ युद्ध नहीं चाहते.
तस्वीर: DW/F. Warwick
रूस समर्थक पेंशनर
राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हजारों लोग कलाबाजों का शो देख रहे हैं. हाल की रैलियों में रूस के कड़े समर्थक वहां के पेंशनर हैं. तस्वीर में एक महिला सोवियत संघ और रूसी नौसेना का झंडा फहराती हुई.
तस्वीर: DW/F. Warwick
इतिहास फिर से?
महिलाएं ही नहीं क्रीमिया के पुरुष भी रूस समर्थक हैं. यहां कोसैकों का समर्थन करने आया एक व्यक्ति. नारंगी और काले रंग की रूसी सेना की इस ड्रेस पर लिखा है, "सेवास्तोपोल 1942- हमें याद है." रेड आर्मी में उन्हें बहादुरी के लिए पदक दिए गए थे.
तस्वीर: DW/F. Warwick
रोड ब्लॉक
सिर्फ रूसी सैनिक ही क्रीमिया में नहीं है. रूस समर्थक मिलिशिया ने सिम्फेरोपोल से सेवास्तोपोल जाने वाले रास्तों पर चेक प्वाइंट बना दिए हैं. आने जाने वाली गाड़ियों को रोक कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
तस्वीर: DW/F. Warwick
कारोबार को नुकसान?
स्थानीय व्यापारियों को डर है कि इस संकट का असर उनके काम पर पड़ेगा. लिलिया वोजनुक को चिंता है कि इस साल की गर्मियों में उन्हें काफी नुकसान होगा. लेकिन फिलहाल यूक्रेन की पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया टिमेशेंको की बजाए पुतिन के रबर मास्क ज्यादा बिक रहे हैं.
तस्वीर: DW/F. Warwick
दिल जीतने वाले
जो भी पर्यटक शहर में आते हैं उन्हें काले सागर की ये कंसर्ट मोह लेते हैं. कलाकार सेवास्तोपोल के हैं जो रूसी लोकगीत पेश करते हैं. तस्वीर में रूस का मशहूर याबलोचको (लिटिल एप्पल) डांस.
तस्वीर: DW/F. Warwick
रूस समर्थक....
सेवास्तोपोल में अधिकतर लोग रूसी राष्ट्रवाद के समर्थक हैं. उन्हें यूक्रेन के राष्ट्रवादियों के बारे में शंका है, वे उन्हें धुर दक्षिणपंथी बताते हैं. उन्हें लगता है कि रूसी सेना की उपस्थिति से उनकी स्वायत्ता बनी रहेगी.
तस्वीर: DW/F. Warwick
रूसी नौसेना का ठिकाना
यूक्रेन के इस हिस्से में हमेशा से रूस समर्थन और सोवियत संबंध मजबूत रहे हैं. 18वीं सदी से रूसी नौसेना यहां से काम कर रही है.
तस्वीर: DW/F. Warwick
12 तस्वीरें1 | 12
हमले की नहीं थी उम्मीद
हमले से कुछ घंटे पहले ही यूक्रेनी सैनिकों ने कहा था कि उन्हें इस हमले की उम्मीद नहीं. जब उन पर हमला हुआ वे शांतिपूर्वक अपना सामान समेट रहे थे. इससे एक दिन पहले ही यूक्रेनी सेना के लेफ्टिनेंट अनातोली मोज्गोवोई ने कहा था कि "सब कुछ ठीक है. हम जा रहे हैं और हमें किसी हमले की आशंका नहीं है. लेकिन हमारे सैनिक अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं." उनके मुताबिक कुछ सैनिक रूसी सेना में शामिल होना चाहते हैं और कुछ जाना चाहते हैं.
मोज्गोवोई ने कहा, "हमारे पास यहां बहुत सारे हथियार हैं. रूस के पास पहले ही बहुत सारे हथियार हैं और अगर हम अपने हथियार अपने साथ ले जाते हैं तो मुझे नहीं लगता रूस को कोई दिक्कत होगी."