1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेडली की शिकायत करने पर एफबीआई अधिकारियों ने 'भगा दिया'

१८ अक्टूबर २०१०

अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई से जब डेविड हेडली की पत्नी ने अपने पति के आतंकवादी होने की शिकायत की तो अधिकारियों ने उससे कहा, "भाग जाओ."हेडली की पत्नी ने तीन साल पहले एफबीआई को उसके संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी दी.

डेविड हेडलीतस्वीर: AP

मुंबई पर 26 नवंबर के हमले से एक करीब एक साल पहले हेडली की तीन बीवियों में से एक फैजा ओउताल्हा ने इस्लामाबाद में अमेरिकी अधिकारियों को बताया कि उसका पति के दोस्त लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक फैज़ा ने ये भी बताया कि इससे पहले वो अपने कारोबार के सिलसिले में कभी भी इतना ज्यादा भारत के दौरे पर नहीं गया. इस्लामाबाद में अमेरिकी अधिकारियों से फैजा की दो बार मुलाकात हुई.

इस्लामाबाद के अमेरिकी दूतावास में अधिकारियों से हुई मुलाकात की बात बताते हुए फैजा ने कहा, "मैंने उन्हें बताया कि या तो वो कोई आतंकवादी है या फिर वो आपके लिए काम कर रहा है, जवाब में उन्होंने मुझे से दूर चले जाने को कहा." फैजा ने अधिकारियों से ये भी पूछा कि इस बात पर उनका ध्यान खींचने के लिए क्या वो और कुछ भी कर सकती है. फैजा कहती हैं, "मैं एक तरह से उनसे चीख चीख कर कह रही थी कि मेरा पति आतंकवादी है, आप लोगों को कुछ करना चाहिए."

27 साल की ओउताल्हा का दावा है कि उसने अमेरिकी अधिकारियों को हेडली के ताज होटल में रहने की तस्वीरें भी दिखाईं. हेडली ताज होटल में 2007 में अप्रैल और मई में दो बार गया. हेडली के वहां रहने की पुष्टि होटल के रिकॉर्ड से भी होती है.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने फैजा के एफबीआई अधिकारियों से मिलने की बात तो मानी है, लेकिन उसने उन चेतावनियों की बात नहीं मानी जो फैजा ने दिए. अधिकारी का कहना है, "फैजा की अधिकारियों से मुलाकात से बस इतना पता चल सका कि उसका पति कुछ बुरे लोगों के साथ है और वो जिहाद की तैयारी कर रहे हैं.उसने इस बारे में कभी कुछ नहीं बताया कि उस गुट में कौन लोग शामिल हैं या फिर वो किसे निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं."

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा काउंसिल के प्रवक्ता माइक हैमर ने शनिवार को कहा, "अमेरिका ने भारतीय अधिकारियों को मुंबई हमलों से पहले लगातार जानकारियां दीं अगर हमें हमले का वक्त और दूसरी चीजों के बारे में पता होता तो हम उसे भी जरूर बताते."

50 साल के हेडली ने एक के बाद एक कर तीन शादियां की. इनमें फैजा मेडिकल की छात्रा थी, दूसरी बीवी न्यूयॉर्क की एक मेकअप आर्टिस्ट थी औऱ तीसरी बीवी एक रूढ़ीवादी पाकिस्तानी मुस्लिम थी.

न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में फैजा ने हेडली से जुड़ी कुछ निजी बातें भी बताई हैं, जैसे कि वो अमेरिकी टीवी शो साइनफेल्ड और जे लीनो जरूर देखता था या फिर ये कि वो इराक और अफगानिस्तान पर हमले के लिए अमेरिका की बुराई करता था. फैजा ने ये भी कहा कि वो हेडली के बारे में जानकारी जुटाने के लिए अमेरिकी अधिकारियों के पास भी गई थी. हेडली ने जब उसे धोखा दिया तो वो उसे ग्वांटानामो की जेल में बंद करा देना चाहती थी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें