1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेडली के पिता के अंतिम संस्कार में नहीं गएः गिलानी

३० मई २०११

पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने इस बात से इनकार किया है कि उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य डेविड हेडली के पिता के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया. हेडली ने संदिग्ध आतंकी तहव्वुर राना के मुकदमे में अमेरिकी अदालत को यह बात बताई.

©Philippe Sterc/Wostok Press/MAXPPP France, Paris 04/05/11/11 Yousouf Raza Gilani Premier ministre de la Republique Islamique du Pakistan est recu a l Elysee M. Yousouf Raza Gilani prime minister of islamic republique of Pakistan is received at the Elysee Palace
प्रधानमंत्री गिलानी का इनकारतस्वीर: picture alliance/dpa

पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक 50 वर्षीय हेडली ने शिकागो की अदालत में मुंबई हमलों से जुड़े मामले में हुई सुनवाई के दौरान दावा किया कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने उसके पिता सैयद सलीम गिलानी के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया और शोकाकुल परिवार को सांत्वना भी दी. राना के वकील पैट्रिक ब्लेगन ने जब हेडली से पूछा, "क्या प्रधानमंत्री ने तुम्हारे पिता के अंतिम संस्कार में हिस्सा लिया?", तो उसने कहा, "हां".

सलीम गिलानी रेडियो पाकिस्तान के पूर्व महानिदेशक थे और उन्होंने वॉशिंगटन में पाकिस्तानी दूतावास में भी काम किया. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री कार्यालय ने स्पष्टीकरण दिया है कि जाने माने प्रसारक सलीम गिलानी की मौत दिसंबर 2008 में लाहौर में हुई, न कि 2010 में. प्रधानमंत्री गिलानी के प्रवक्ता ने कहा, "प्रधानमंत्री ने सलीम गिलानी के अंतिम संस्कार में कभी हिस्सा नहीं लिया. वह सिर्फ दान्याल गिलानी (हेडली के सौतेले भाई) के घर मौत पर शोक जताने गए."

हेडली और राना पर अमेरिका में मुकदमा चल रहा हैतस्वीर: picture alliance/dpa

प्रवक्ता ने इस बात से भी इनकार किया कि दान्याल गिलानी अभी प्रधानमंत्री कार्यालय में जन संपर्क अधिकारी के तौर पर काम करते हैं. दान्याल गिलानी फिलहाल बीजिंग में पाकिस्तानी दूतावास के प्रवक्ता के तौर पर कार्यरत हैं. नवंबर 2009 में जारी एक बयान में दान्याल ने दावा किया कि भारतीय मीडिया प्रधानमंत्री से तथाकथित संपर्कों को बिना वजह तूल दे रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि 2002 के बाद से हेडली के साथ उनका बहुत ही कम संपर्क रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें