1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेल्मुट कोल: अंतिम यात्रा से हरे हुए पुराने घाव

१ जुलाई २०१७

चाहे शोक समारोह में बोलने वालों की लिस्ट हो, समारोह की जगह हो या पारिवारिक झगड़े, पूर्व चांसलर हेल्मुट कोल की मौत ने यूरोपीय राजनेता की विरासत के सम्मान से ज्यादा पुराने घावों को उभार दिया है.

Deutschland | Trauer um Helmut Kohl in Oggersheim
तस्वीर: DW/M. Erath

एक मृत राजनेता, एक युवा विधवा, परिवार से दूर हो गये बच्चे, विवादास्पद चेले और राजनीतिक विरासत के लिए संघर्ष, ये सब शेक्सपीयर की कलम से निकला नाटक हो सकता है. पूर्व चांसलर को अंतिम सम्मान दिये जाने पर बड़ा ही राजनीतिक और संवेदनशील विवाद पैदा हो गया है. एक किरदार "उनकी लड़की" है जैसा कि कोल ने एक बार अंगेला मैर्केल के बारे में कहा था. इसकी चर्चा आजकल बार बार इसलिए होती है कि उसे दोनों के बीच के जटिल संबंधों का प्रतीक माना जाता है.

मैर्केल और कोल 1991 मेंतस्वीर: picture-alliance/dpa

मैर्केल और कोल रिष्टर

वह "लड़की" जो अब जर्मनी की चांसलर है और कोल की पार्टी सीडीयू की अध्यक्ष है, शोक समारोह में नहीं बोलेगी, समाचार पत्रिका श्पीगेल ने ऐसी रिपोर्ट दी थी. मैर्केल और पूर्व चांसलर कोल के संबंध 2002 में राजनीति से उनके संन्यास लेने के बाद तल्ख हो गये थे. सीडीयू में अवैध चंदा कांड के सिलसिले में मैर्केल ने यह कह कर पार्टी में कोल काल की समाप्ति की शुरुआत की कि हेल्मुट कोल द्वारा कबूल किये गये मामलों से पार्टी को नुकसान हुआ. कुछ ही समय बाद वे पार्टी की अध्यक्ष बनीं और फिर देश की पहली महिला चांसलर भी.

हालांकि मैर्केल 2010 में कोल के 80वें जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने गयीं और उन्हें उनके कामों के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, इन कामों के बिना "मेरे जैसे लाखों लोगों की जिंदगी जो जीडीआर में रहते थे, एक अलग तरह से बीतती." लेकिन कोल ने उन्हें कभी माफ नहीं किया. कोल अपने प्रतिशोध के लिए विख्यात रहे हैं. उनकी पत्नी माइके कोल रिष्टर के अनुसार उन्होंने कई बार इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया कि अंगेला मैर्केल उनके अंतिम यात्रा के मौके पर भाषण देंगी.

दूसरी पत्नी माइके कोल रिष्टर के साथ हेल्मुट कोलतस्वीर: Getty Images/H. Foerster

विरासत की प्रशासक

ये अकेला फैसला नहीं था जिसके चलते कोल की दूसरी पत्नी माइके कोल रिष्टर ने पूर्व चांसलर के शोक के मौके पर विवाद पैदा किया. पूर्व चांसलर से 34 साल छोटी माइके उनसे उनके शासन के अंतिम दिनों में मिली थी. कोल ने अपनी पहली पत्नी की मौत के कुछ ही साल बाद माइके से शादी कर ली, जिसमें परिवार का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ. कुछ साल पहले एक दुर्घटना के बाद कोल चलने फिरने और बोलने लायक नहीं रहे तो माइके ने उनसे जुड़े मामलों को देखना शुरू किया.

कोल रिष्टर और मैर्केल, एक उनकी राजनीतिक विरासत की रक्षक तो दूसरी उनकी उत्तराधिकारी और एक ऐसी राजनीतिक की जनक जिसका आधार देश का एकीकरण है जो कोल की सबसे बड़ी कामयाबी है. जर्मन सरकार के साथ पहले विवाद में कोल रिष्टर हार गयी हैं. मैर्केल जर्मन सरकार प्रमुख के रूप में यूरोपीय शोक सभा में भाषण देंगी. इस शोक सभा में यूरोपीय आयोग के प्रमुख जाँ क्लोद युंकर, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ने अपने उद्गार व्यक्त किये..

घर के बाहर बंद दरवाजे के सामने बेटा वाल्टर और पोता-पोतीतस्वीर: picture-alliance/dpa/B. Roessler
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें