1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैट्रिक से मेसी के बराबर पहुंचे रोनाल्डो

४ मार्च २०११

रियाल मैड्रिड के तेज तर्रार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो लंबे वक्त बाद रंग में दिखे. गुरुवार को उन्होंने मालगा के खिलाफ तीन गोल ठोककर चार मैचों का सूखा खत्म किया. अब मेसी और रोनाल्डो के 27 गोल.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

स्पेनिश लीग ला लीगा का यह मैच रोनाल्डो के तूफान के नाम रहा. रोनाल्डो की तिकड़ी की मदद से रियाल मैड्रिड ने मालगा को 7-0 से रौंद दिया. इस जीत के साथ अब बार्सिलोना और रियाल मैड्रिड के बीच अंकों का अंतर भी काफी कम हो गया है. रियाल सिर्फ सात अंक पीछे हैं.

मालगा के खिलाफ रियाल 3-0 से आगे चल रहा था. लेकिन रोनाल्डो गोल करने के लिए छटपटाते रहे. 51वें मिनट में उन्हें पहला सटीक मौका मिला. इसके बाद तो उन्होंने गोलों की झड़ी सी लगा दी. उनके बाएं पांव से दर्शनीय गोल 62वें मिनट में निकला. मालगा की पूरी टीम फ्री किक का बचाव करने सामने थी. लेकिन रोनाल्डो का तेज शॉट विपक्षी खिलाड़ियों को चीरते और लहराते हुए गोल पोस्ट में समा गया.

रंग में दिखे रोनाल्डोतस्वीर: AP

रोनाल्डो पूरी लय में थे. लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें मैच खत्म होने से 10 मिनट पहले खेल छोड़ना पड़ा. कोच के फैसले पर उन्होंने कहा, ''तीसरा गोल करने के बाद भी मुझमें कोई खास उत्साह नहीं था. लेकिन यह अच्छा फैसला था कि जोखिम न उठाया जाए." लेकिन टीम को रोनाल्डो का नुकसान उठाना ही पड़ा. वह रविवार का मैच नहीं खेल सकेंगे.

इस जीत के साथ ही अब रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना में होड़ बढ़ गई है. बीते कुछ सालों से रियाल मैड्रिड बार्सिलोना को नहीं हरा सका है. टीमों के अलावा रोनाल्डो और मेसी की प्रतिस्पर्द्धा भी फिर सुर्खियों में आ गई है. 27-27 गोल कर चुके इन खिलाड़ियों के सामने एक बार फिर खुद को दूसरे से बेहतर साबित करने का मौका है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें