1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैदराबाद में तेलंगाना पर मिलियंस मार्च

१० मार्च २०११

आंध्र प्रदेश में अलग तेलंगाना राज्य की मांग को लेकर होने वाले बड़े मार्च से पहले पुलिस ने कई तरह की ट्रैफिक और सुरक्षा पाबंदियां लगाई हैं. तेलंगाना समर्थकों ने इसे मिलियंस मार्च टू हैदराबाद का नाम दिया है.

तस्वीर: AP

मार्च का आयोजन करने वाले तेलंगाना समर्थक ग्रुप अलग राज्य के लिए राज्य विधानसभा और संसद में एक विधेयक लाने की मांग कर रहे हैं. इस मार्च का मकसद केंद्र और राज्य सरकार पर तेलंगाना के गठन के लिए दबाव डालना है. स्थानीय समय से दोपहर एक से चार बजे के बीच शहर के हुसैनसागर इलाके में टांकबंड पर 10 लाख लोगों को जमा करने की कोशिश होगी.

आम लोग परेशान

मार्च की वजह से लगाई गई ट्रैफिक पाबंदियों की वजह से हैदराबाद में आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मार्च की अनुमित देने से इनकार करने वाली पुलिस का कहना है कि इससे आम जनजीवन पर व्यापक असर पड़ सकता है. साथ ही कई जगहों पर कानून व्यवस्था को लेकर समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं. पुलिस ने पहले ही हैदराबाद और सायबराबाद पुलिस कमिश्नरियों में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है जिसमें लोगों के एक जगह जमा होने, रैली करने और जुलूस निकालने पर पाबंदी है.

हैदराबाद के अलग अलग हिस्सों में सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं. राज्य पुलिस और अर्धसैन्य बलों के हजारों जवानों को तैनात किया गया है. टांकबंड की तरफ जाने वाले रास्तों पर पुलिस पहले ही अवरोध खड़े कर चुकी है जिसके चलते उसे आम लोगों की आलोचना झेलनी पड़ रही है. पुलिस ने एक दिन पहले ही शहर के लोगों को आगाह किया कि वे अपना पहचान पत्र लेकर चलें. हैदराबाद के कमिश्नर एके खान ने बताया कि उन लोगों को एहतियात के तौर पर गिरफ्तार किया गया है जो पुलिस की पाबंदियों का उल्लंघन करते पाए गए.

तेलंगाना राजनीतिक जॉइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के संयोजक एम कोडाना राम ने आरोप लगाया है कि पुलिस लोगों की आने जाने की आजादी पर पाबंदियां लगा रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें