1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैनोवर में विश्व का सबसे बड़ा उद्योग मेला

४ अप्रैल २०११

आज से जर्मनी के हैनोवर शहर में पिछले दस सालों का सबसे बड़ा उद्योग मेला शुरू हो गया है. शुक्रवार तक चलने वाले इस मेले का चांसलर अंगेला मैर्केल ने उद्घाटन किया.

तस्वीर: picture alliance/dpa

मौके पर सहयोगी देश फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रौंसुआं फियौं भी मौजूद थे. घुटने का ऑपरेशन होने के कारण मैर्केल बैसाखियों पर उद्घाटन समारोह पहुचीं. उद्योग मेले के उद्घाटन में जापान ही चर्चा का केंद्र बना रहा. जापान के फुकुशिमा दायची परमाणु संयंत्र में हुए हादसे के बारे में मैर्केल ने कहा, "फुकुशिमा ने पूरी दुनिया को जोखिम शब्द की एक नई परिभाषा दे दी है." जापान में हुए हादसे के बाद से जर्मनी में मैर्केल की लोकप्रियता में काफी कमी आई है. लोग परमाणु ऊर्जा का प्रयोग बंद करने की मांग कर रहे हैं. अपने बचाव में मैर्केल ने कहा कि जर्मनी के परमाणु संयंत्र दुनिया के सबसे सुरक्षित संयंत्रों में हैं.

सहयोगी देश फ्रांस

फ्रांस के प्रधानमंत्री फ्रौंसुआं फियौं ने कहा कि परमाणु सुरक्षा को ले कर अंतरराष्ट्रीय स्तर और भी सख्ती से लागू किए जाने चाहिए. उन्होंने कहा कि इस हादसे ने तकनीक की काबिलियत पर ही सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा, "हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इस हादसे से सीख लें." फियौं ने कहा कि वह फ्रांस में भी सभी परमाणु संयंत्रों की पूरी जांच करवा रहे हैं, और अगर सुरक्षा को देखते हुए कुछ संयंत्रों को बंद भी करना पड़े, तो वह ऐसा करने से पीछे नहीं हटेंगे.

उद्घाटन समारोहतस्वीर: dapd

दस सालों का सबसे बड़ा मेला

दुनिया के सबसे बड़े उद्योग मेले में 65 देशों से 6,560 कम्पनियां अपनी मशीनें दिखाएंगी. दो लाख तीस हजार वर्ग मीटर में फैले इस मेले में कुल 24 हॉल हैं. इस साल मेले की थीम ऊर्जा बचाना है. इसी को देखते हुए यहां करीब 5,000 नए आविष्कार दिखाए जाएंगे जिनसे ऊर्जा बचाई जा सकती है. आशा जताई जा रही है कि दो लाख से अधिक लोग मेले को देखने के लिए आएंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें