1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हैमिल्टन ने शंघाई में रोका फेटेल की जीत का सफर

१७ अप्रैल २०११

फेटेल के तूफान को हैमिल्टन ने शंघाई में रोक दिया और ग्रां प्री मुकाबला अपने नाम कर लिया. सीजन में पहली बार फेटेल दूसरे नंबर पर आए. रेडबुल के मार्क वेबर ने भी रफ्तार बढ़ा ली है और वह इस मुकाबले में तीसरे नंबर पर रहे.

तस्वीर: dapd

फेटेल शंघाई की ट्रैक पर भी पोल पोजिशन में थे और यही लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया और मलेशिया पर फतह कर चुके पिछले साल के ये चैम्पियन तीसरी रेस भी आसानी से अपने नाम कर लेंगे. शुरुआत उन्होंने बेहद आक्रामक तरीके से की और आगे निकलते चले गए पर मैक्लैरेन के ब्रिटिश ड्राइवर लुईस हैमिल्टन इस बार ट्रैक पर शायद ये तय कर के आए थे कि हर हाल में फेटेल से आगे रहना है. पांच लैप बाकी रहते ही उन्होंने फेटेल को पीछे छोड़ा और फिर जब थमे तो जीत उनका माथा चूम चुकी थी.

तस्वीर: AP

इस जीत के साथ ही बदकिस्मती से मिली मलेशिया ग्रां प्री में हार का बदला हैमिल्टन ने चुका लिया है. मलेशियाई जमीन पर उनके टायरों ने उनका साथ नहीं दिया और तब उन्हें सातवें नंबर पर ही रुकना पड़ा था. इस बार उन्होंने अपने टायरों के साथ कोई जोखिम नहीं लिया और पूरी सावधानी बरती. जीत के बाद हैमिल्टन ने कहा, "ये शानदार है. आप सबका बहुत शुक्रिया." 26 साल के हैमिल्टन 2008 के वर्ल्ड चैम्पियन हैं और फॉर्मूला वन करियर की ये उनकी 15वीं जीत है.

तस्वीर: dapd

मैक्लैरेन के ही जेन्सन बटन चौथे नंबर पर रहे जबकि मर्सिडीज के निको रोजबर्ग को पांचवे और फेरारी के फिलिपे मासा को छठे नंबर से ही संतोष करना पड़ा. फेरारी के ही दूसरे ड्राइवर फर्नान्डो अलोन्सो सातवें नंबर पर रहे. सात बार के चैम्पियन जर्मन ड्राइवर माइकल शूमाखर इस मुकाबले में आठवें नंबर पर रहे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें