1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हॉकी में होगी जर्मनी भारत की भिडंत

२ दिसम्बर २०१२

ओलंपिक हॉकी विजेता जर्मनी को इंगलैंड की टीम से हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया में चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में 4-1 से हारे जर्मन खिलाड़ी. भारत पूल ए में सबसे ऊपर.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

खेल शुरू होने के 10 मिनट बाद ही इंगलैंड के ऐडम डिक्सन और हैरी मार्टिन ने दो गोल दाग दिये. अगर जर्मन टीम को पूल ए में सबसे आगे होना है, तो उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ेगी. इंगलैंड के लिए रिचर्ड स्मिथ और मैट्स ग्रैमबश ने और दो गोल दागे. ग्रुप ए के दूसरे खेल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4-2 से हराया है. भारत पूल ए में इस वक्त सबसे ऊपर है और अगर मंगलवार को पूल ए के अंतिम मैच में वह जर्मनी को हरा देते हैं तो वे अपने स्थान को पक्का कर लेंगे. मंगलवार को अंतिम पूल मैचों में न्यूजीलैंड और इंगलैंड का मुकाबला होगा, बेल्जियम भिड़ेगा नीदरलैंड्स से और पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा.

पाकिस्तान की टीम अब तक तीन बार हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है और इस बार भी उसने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाकर बेल्जियम को 2-0 से हराया. पाकिस्तान के खिलाड़ी शफकत रसूल ने खेल खत्म होने से केवल 45 सेकेंड पहले एक गोल दागा. उससे पहले अब्दुल हसीम ने खेल शुरू होने के 56 मिनट बाद पाकिस्तान को एक गोल की बढ़त दिला दी थी.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

ऑस्ट्रेलिया चार बार लगातार हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुका है और लंदन ओलंपिक में जर्मनी से सेमी फाइनल में हारने के बाद वह वापस जीत की राह पर जाना चाहता है. 1980 में शुरू हुई ट्रॉफी को अब तक ऑस्ट्रेलिया ने 12 बार, जर्मनी ने नौ, नीदरलैंड्स ने आठ और पाकिस्तान ने तीन बार जीता है. भारत दो ही बार तीसरे नंबर पर रह सका है.

एमजी/एएम(डीपीए, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें