1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हॉलीवुड फिल्मों से प्रेरित कनाडा का साइको किलर

८ जून २०१२

साइको किलर पर कई मशहूर फिल्में बनी हैं. अकसर फिल्में जीवन से प्रेरित होती हैं, लेकिन कई बार ये जीवन को ही प्रेरित कर जाती हैं. इंटरनेट पर कत्ल के वीडियो डालने वाले व्यक्ति का मामला कुछ ऐसा ही है.

कनाडा का लूका रोको मान्योटातस्वीर: picture alliance / dpa

कनाडा के लूका रोको मान्योटा का मामला किसी हॉलीवुड थ्रिलर जैसा है. 29 साल का लूका पेशे से पॉर्नस्टार है. बर्लिन में उसने एक 33 साल के छात्र का बेरहमी से कत्ल किया. लिन जुन नाम का यह स्टूडेंट चीन का रहने वाला था. लूका ने न केवल उसका कत्ल किया, बल्कि कत्ल करते वक्त अपने कई वीडियो भी तैयार किए. छात्र का कत्ल करने के बाद उसने उसके कई टुकड़े किए. यह सब उसने रिकॉर्ड किया. बाद में इन वीडियो को उसने इंटरनेट पर डाला और शरीर के टुकड़ों के अलग अलग पार्सल तैयार किए. हाथों और पैरों को उसने कनाडा में नेताओं और दो स्कूलों में भेजा. पुलिस का मानना है कि उसने शरीर के कुछ हिस्सों को खाया भी. पुलिस ने अधिकतर हिस्सों को ढूंढ निकाला है, लेकिन सर अभी भी बाकी है. पुलिस का मानना है कि उसने कटा हुआ सर भी कहीं पार्सल के जरिए भेजा है.

फिल्म "बेसिक इंस्टिंक्ट" में शैरन स्टोनतस्वीर: Picture-Alliance

फिल्मों से की तैयारी

इंटरनेट पर डाले गए कत्ल के इन वीडियो को देख कर कई हॉलीवुड फिल्मों की याद आती है. लुका ने न केवल कत्ल को रिकॉर्ड किया बल्कि उन वीडियो पर काम भी किया. उसने किसी फिल्म की तरह बैकग्राउंड म्यूजिक भी इस्तेमाल किया है. यह कत्ल 24 मई की रात हुआ. हत्या की एक वीडियो को टाइटल दिया गया है "लूका मान्योटा ऑफिशियल थीम सॉन्ग". इसमें वहीं संगीत डाला गया है जो फिल्म "अमेरिकन साइको" में इस्तेमाल हुआ था. इस फिल्म के अंत में क्रिस्टियन बेल का किरदार कुल्हाड़ी से अपने एक सहकर्मी का कत्ल करता है. लुका के वीडियो में भी उसे कुल्हाड़ी से कत्ल करते हुए देखा जा सकता है.

1992 की फिल्म "बेसिक इंस्टिंक्ट" के साथ भी कई समानताएं देखी जा सकती हैं. फिल्म की शुरुआत एक सेक्स सीन से होती है जिसमें एक व्यक्ति का बिस्तर से बांध कर कत्ल किया जाता है. लुका के वीडियो में भी देखा गया है कि उसने कत्ल करने से पहले लिन के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके अलावा फिल्म में शैरन स्टोन के किरदार का नाम कैथरीन ट्रैमल था. लुका ने भी पैरिस से बर्लिन आते वक्त बस बुक करने के लिए ट्रैमल नाम का ही इस्तेमाल किया.

कटे हुए सर के न मिलने को 1995 की फिल्म "सेवेन" से जोड़ कर देखा जा रहा है. फिल्म में ब्रैड पिट और मॉर्गन फ्रीमन एक सीरियल किलर को ढूंढते हैं. फिल्म के अंत में कटा हुआ सर एक गत्ते के डब्बे में मिलता है.

फिल्म "अमेरिकन साइको" में क्रिस्टियन बेलतस्वीर: LIONS GATE FILMS/UNIVERSAL PIC

एक और कत्ल का शक

लूका को सोमवार को बर्लिन में हिरासत में लिया गया. वह एक इंटरनेट कैफे में बैठ कर पता लगा रहा था कि पिछले दस दिनों में अंतरराष्ट्रीय मीडिया में उस पर कैसी खबरें छपी हैं. जर्मन अधिकारियों का कहना है कि जून के अंत तक उसे कनाडा भेज दिया जाएगा जहां उसपर मुकदमा चल सकेगा. माना जा रहा है कि लूका और लिन के पहले से शारीरिक संबंध थे.

अब कनाडा की पुलिस को इस बात का भी शक है कि लूका ने पहले भी इस तरह से लोगों की जान ली है. इसी साल जनवरी में अमेरिका के मशहूर हॉलीवुड के निशान के पास एक कटा हुआ सर, हाथ और पैर पाए गए. बाद में इस व्यक्ति की 66 साल की हेरवे मेडेलिन के तौर पर पहचान हुई. पुलिस अब पता लगा रही है कि कहीं इस कत्ल के पीछे भी लूका का हाथ तो नहीं है. पुलिस का कहना है कि उस समय लूका अमेरिका में ही मौजूद था, लेकिन वह लॉस एंजेलस में था या नहीं, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

आईबी/एमजी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें