1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हॉलीवुड में काम करने की फुर्सत नहीं है: ऐश्वर्या

१९ जून २०१०

बॉलीवुड ब्यूटी ऐश्वर्या राय ने हॉलीवुड की फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया है. ऐश का कहना है कि उनके पास हॉलीवुड के कई बड़े ऑफर आए लेकिन कुछ में ऐसे सीन थे कि उन्हें मना करना पड़ा.

हॉलिवुड के लिए वक्त नहींतस्वीर: AP

ऐश्वर्या ने कहा कि उनके पेशेवर रुख में कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा कि उनके पास हॉलीवुड फिल्मों के लिए वक्त ही नहीं था. बच्चन परिवार की बहू के मुताबिक बॉलिवुड में कई दिन पहले से ही फिल्मों के लंबे शेड्यूल बन जाते हैं इस वजह से बॉलीवुड कलाकारों का दायरा सीमित कर देता है.

वैसे पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश को अपनी फिल्मों में लेने के लिए कई हॉलीवुड निर्देशक उनके पीछे पड़े हुए हैं. निर्देशक ब्रेट रैटनर अपनी फिल्म रश आवर के लिए उन्हें लेना चाहते थे और वोल्फगंग पीटरसन उन्हें ट्रॉय फिल्म में अदाकारी करते देखना चाहते थे.

ब्रैड पिट के साथ काम करने का मौका भी मिलातस्वीर: picture-alliance/ dpa

इस पर ऐश्वर्या ने कहा, "माइकल डगलस भारत आए थे और एक पत्रकार सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वह किसी फिल्म की स्क्रिप्ट मेरे लिए लाए हैं. विल स्मिथ ने कई बार हैनकॉक और सेवन पाउंड्स के लिए मुझे पूछा."

ब्रैड पिट के साथ ट्रॉय में कामं करने से ऐश्वर्या ने मना कर दिया क्योंकि वे अतरंग दृश्य नहीं करना चाहती थीं. उन्होंने कहा, "ट्रॉय में काम करने से मना करने के पीछे एक वजह यह भी थी कि स्क्रिप्ट में कुछ बहुत ही स्पष्ट अंतरंग सींस थे और मुझे लगा कि मैं ऐसा करने में सहज महसूस नहीं करती."

वैसे भारतीय मीडिया में इन दिनों कई तरह की चर्चाएं हैं. इनका जवाब देते हुए ऐश्वर्या ने कहा, "बच्चे भगवान की देन होते हैं और मैं और अभिषेक भी यही मानते हैं."

रिपोर्टः पीटीआई/एम गोपालकृष्णन

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें