1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

होंडा के विमान की सफल परीक्षण उड़ान

२३ दिसम्बर २०१०

जापान की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा मोटर्स ने आकाश में उड़ान भर ली है. होंडा मोटर्स ने अपना पहला जेट विमान तैयार कर लिया है. जेट की पहली उड़ान सफल रही, 100 विमानों का ऑर्डर भी मिला.

आकाश में होंडा की उड़ानतस्वीर: AP

नया बिजनेस जेट होंडा की अमेरिकी शाखा होंडा एयरक्रॉफ्ट कंपनी ने तैयार किया है. इसका नाम होंडाजेट बिजनेस रखा गया है. बुधवार को विमान ने नॉर्थ कैरोलाइना एयरपोर्ट से पहली परीक्षण उड़ान भरी. उड़ान 50 मिनट की थी. इसके बाद तकनीकी विशेषज्ञों के साथ फ्लाइट के डाटा का अध्ययन किया. फिर कंपनी ने बयान जारी कर कहा, ''आकाश में हमारे कदम पड़ गए हैं. हमारे बिजनेस जेट की परीक्षण उड़ान हर पैमान पर 100 फीसदी खरी उतरी.''

इसके साथ ही होंडा ने बोइंग और एयरबस जैसी दिग्गज विमान कंपनियों के इलाके में अपना छोटा कदम रख दिया है. कंपनी के मुताबिक उसे अपने विमान के लिए 45 लाख अमेरिकी डॉलर के 100 ऑर्डर मिल चुके हैं. कीमत के लिहाज से होंडा का बिजनेस जेट एयरबस और बोइंग की तुलना में कुछ सस्ता है.

कंपनी कहती है कि ग्राहकों को विमानों की पहली खेप 2012 से मिलने लगेगी. व्यावसायिक आपूर्ति के लिए कंपनी एक फैक्टरी बना रही है जो 2011 के मध्य तक तैयार हो जाएगी. होंडा को उम्मीद है कि साल भर के भीतर उसे अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन का सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा. यह प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही होंडा अमेरिका में बिजनेस जेट बेच सकेगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें