1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

होटल में रहेंगे इंग्लैंड के खिलाड़ी

२४ सितम्बर २०१०

दिल्ली पहुंच रहा है इंग्लैंड का पहला दल. लेकिन वे लोग खेल गांव में रुकने को तैयार नहीं. खिलाड़ी होटलों में रहेंगे. कुछ दलों ने खुद ही सफाई कराने का फैसला किया. 3 अक्तूबर तक तैयारियां पूरी हो पाएंगी या नहीं, पता नहीं.

तस्वीर: DW

इंग्लैंड की टीम कॉमनवेल्थ खेलों में हिस्सा लेने को तो तैयार हो गई है लेकिन उसके खिलाड़ियों का जो पहला दल शुक्रवार का दिल्ली पहुंच रहा है वह कॉमनवेल्थ खेल गांव में नहीं रहेगा. वे लोग होटल में रहेंगे क्योंकि उनकी रहने की जगह अभी तैयार नहीं है.

इंग्लैंड की पुरुष हॉकी टीम और लॉन बोलिंग की टीम के 22 सदस्य गुरुवार रात लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से रवाना हो चुके हैं. लेकिन इंग्लैंड के मिशन के प्रमुख क्रेग हंटर ने कहा कि खेल गांव में उनके रहने के लिए जो फ्लैट दिए गए हैं वे अभी तैयार नहीं हैं. उन्होंने अखबार द डेली टेलीग्राफ को बताया, "हम अपने खिलाड़ियों को स्थानीय होटलों में ठहराएंगे. हम उन्हें पहले ही दिन खेल गांव में नहीं ले जाएंगे. पहले वे अपनी थकान उतारेंगे और तब तक फ्लैट भी तैयार हो जाएंगे."

हॉकी दल के मुख्य कोच ने कहा कि इस बात को लेकर अभी भी उलझनें बनी हुई हैं कि 3 अक्तूबर से पहले काम पूरा हो पाएगा या नहीं लेकिन दिल्ली से आ रही खबरों के बावजूद उनके खिलाड़ी शांत हैं. उन्होंने कहा, "हालांकि दल में हर तरह की बातें हो रही हैं. कुछ खिलाड़ी बेहद शांत हैं तो एक-दो खिलाड़ी बहुत ज्यादा चिंतित भी नजर आए. लेकिन ये चिंताएं उन्हें हवाई जहाज में चढ़ने से रोक नहीं पाईं."

दिल्ली में खेलों में हिस्सा लेने के लिए दल शुक्रवार से पहुंच रहे हैं. लेकिन अभी भी खेल गांव में बने फ्लैटों की सफाई को लेकर असंतोष बना हुआ है. कई देशों के अधिकारी कह चुके हैं कि इनकी हालत रहने लायक नहीं है. वहां काफी गंदगी है और सफाई की जरूरत है. इसलिए कुछ दल तो अपने कमरों की सफाई खुद ही करा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने कमरों की सफाई का इंतजाम खुद ही कर लिया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें