1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

होलोकॉस्ट पीड़ितों की संपत्ति पर मुआवजे की मांग

२ मई २०११

इस्राएल आज यहूदी नरसंहार स्मृति दिवस मना रहा है. उसने रविवार को एक आयोग नियुक्त किया है जो पूरे यूरोप में होलोकॉस्ट के पीड़ितों से ली गई संपत्ति का पता लगाएगा. इस्राएल इस सारी संपत्ति के बदले मुआवजे की मांग करेगा.

बेन्यामिन नेतान्याहूतस्वीर: AP

होलोकॉस्ट इरा असेट रेस्टिट्यूशन टास्क फोर्स (हार्ट) के नाम से बनाया गया आयोग इस्राएल की तरफ से नाजियों के हाथों मारे गए यूहदियों की संपत्ति पर दावा करने की पहली कोशिश है. जर्मनी 1950 के बाद से अब तक होलोकॉस्ट पीड़ितों को कई मुआवजे दे चुका है. लेकिन इस्राएल का कहना है कि अब भी बहुत से दावे अधूरे पड़े हैं.

इस योजना के इंचार्ज उप मंत्री लीह नेस ने बताया, "ज्यादातर पूर्व यूरोपीय देशों में अब भी यहूदियों से ली गई संपत्ति का पता लगाना और उसे लौटाना बाकी है."

सोमवार को इस्राएल में दूसरे विश्व यु्द्ध में मारे गए यहूदियों की याद में सालाना दिवस मनाया जा रहा है. इसी मौके पर आयोग का एलान किया गया. आयोग की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि पांच लाख से ज्यादा संपत्तियों की एक सूची पहले ही तैयार कर ली गई है और यह वेबसाइट पर उपलब्ध है.

इस मौके पर एक रिकॉर्डेड संदेश में प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह अर्ध सरकारी संस्था यहूदी एजेंसी की कोशिशों में उसके साथ हैं. नेतन्याहू ने कहा, "आयोग वक्त के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है क्योंकि युद्ध से बचे बहुत से लोग या तो मर चुके हैं या उनकी उम्र बहुत ज्यादा हो चुकी है."

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें