1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

'अराजक' शहरों को ट्रंप की फंडिंग काटने की धमकी

३ सितम्बर २०२०

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने "अराजक" शहरों को संघीय सरकार के धन में कटौती करने वाले एक मेमो पर हस्ताक्षर किए हैं. ये वो शहर हैं जहां विरोध के कारण "अराजकता" का माहौल है.

तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/N. Berger

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार को सिएटल, पोर्टलैंड और न्यूयॉर्क समेत उन "अराजक" शहरों की संघीय फंडिंग में कटौती करने की चेतावनी देने वाले दस्तावेज पर हस्ताक्षर किए हैं, जहां महीनों से विरोध प्रदर्शनों का दौर चला आ रहा है. दस्तावेज में "अराजक" शहर के रूप में राजधानी वॉशिंगटन का भी जिक्र है. व्हाइट हाउस की ओर से जारी मेमो में कहा गया है, "मेरा प्रशासन संघीय टैक्स डॉलर उन शहरों को देने की अनुमति नहीं देगा, जो खुद को कानूनविहीन वाले क्षेत्र में जाने की इजाजत देते हैं."

मेमो में अटॉर्नी जनरल विलियम बर को निर्देश दिए गए हैं कि वे इसकी कानूनी पहलुओं की समीक्षा करें, जो किसी भी "हिंसा और संपत्ति के नुकसान" को जारी रखने और उचित कार्रवाई करने से परहेज बरतते रहे हैं. मेमो में उन्हें "अराजकतावादी क्षेत्राधिकार" की सूची बनाने को कहा गया है.

सीएनएन से बात करते हुए विलियम बर ने कहा है कि न्याय विभाग भी अंतिफा आंदोलन और इसके विरोध प्रदर्शनों की जांच कर रहा है. उन्होंने कहा, "मैंने शहर के पुलिस प्रमुखों से बात की है जहां विरोध और हिंसा हुई है और उन्होंने सभी हिंसा के लिए अंतिफा को दोषी ठहराया है. वे देश भर में सक्रिय हैं और हम अच्छी तरह से जानते हैं कि देश में कौन लोग ऐसा कर रहे हैं."

हालांकि अंतिफा एक वामपंथी संगठन है और लेकिन यह सीधे-सीधे मुख्य विपक्षी डेमोक्रैटिक पार्टी से नहीं जुड़ा है. अंतिफा पर प्रदर्शन के दौरान संपत्तियों को नुकसान के आरोप लगते आए हैं. गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने चुनाव अभियान में बार-बार अंतिफा को निशाना बनाया है, ऐसा कर वह अपने समर्थकों के बीच संदेश पहुंचाना चाहते हैं कि वे उस पर सख्त रूख अपनाए हुए हैं.

जॉर्ज फ्लायड की मौत से ही कई शहरों में विरोध प्रदरशन हो रहे हैं. तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Caballero-Reynolds

कुछ शहरों में राजनीतिक नेताओं ने संघीय धन में कटौती के राष्ट्रपति ट्रंप की चेतावनी की कड़ी निंदा की है. न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने ट्वीट कर कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप न्यूयॉर्क को दंडित करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ट्रंप कोरोना वायरस की मार से निकलने की कोशिश में लगे राज्यों और शहरों की फंडिंग काट कर रहे हैं. क्यूमो ने लिखा, "वे राजा नहीं हैं, वे न्यूयॉर्क की फंडिंग नहीं रोक सकते. यह गैरकानूनी प्रयास है." पोर्टलैंड के मेयर टेड व्हीलर ने भी ट्रंप की घोषणा को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा, "अमेरिकी नागरिकों के लिए संकट से निपटना महत्वपूर्ण है. एक बार फिर वे उन शहरों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं जहां डेमोक्रैटिक पार्टी के मेयर हैं."

एए/सीके (रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें