1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

1-1 पर अड़े चैंपियन

६ मई २०१३

दो जर्मन क्लबों के बीच खेला जाने वाला चैंपियंस लीग का फाइनल रोमांचक होने वाला है. फाइनल से पहले रिहर्सल माने जा रहे बुंडेसलीगा के मैच में बायर्न म्यूनिख और डॉर्टमुंड का मुकाबला 1-1 पर छूटा.

तस्वीर: Getty Images

चैंपियंस लीग का फाइनल 25 मई को लंदन में खेला जाना है. फाइनल से पहले ही शनिवार को जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में चैंपियंस लीग की चैंपियन बनना चाह रही दोनों टीमें आमने सामने आ गई. युवा और जोशीली टीम डॉर्टमुंड को भले ही अब तक हल्का आंका जा रहा था, लेकिन शनिवार को टीम ने इस धारणा को तोड़ दिया. बायर्न म्यूनिख को कसकर डॉर्टमुंड ने बता दिया कि फाइनल एकतरफा बिल्कुल नहीं होगा. अपने कुछ अहम खिलाड़ियों को आराम देने के बावजूद डॉर्टमुंड ने 11वें मिनट में पहला गोल कर दिया. गोल होते ही एक कैमरा डॉर्टमुंड के कोच युर्गेन क्लॉप पर फोकस हुआ. अक्सर तनाव में दिखने वाले कोच इस बार थोड़ा शर्माते हुए मुस्कुरा दिए और पीछे हटकर फोकस से भाग से गए.

गोमेज का गोलतस्वीर: Getty Images

वहीं दूसरी तरफ गोल से बायर्न के कोच के चेहरे पर तनाव नहीं आया. युप हाइंकेस ने पानी की एक घूंट भरी, उनकी भाव भंगिमा से ऐसा लग रहा था जैसे उनकी टीम थोड़ी देर में गोल उतार देगी. ऐसा ही हुआ भी. मारियो गोमेज ने अकेले खड़े डॉर्टमुंड के गोलकीपर को गजबजा ही दिया. हेडर सीधा गोल में घुसा और स्कोर 1-1 हो गया. युर्गेन क्लॉप बौखला से गए. इशारे कर अपने खिलाड़ियों से कहने लगे कि क्या डिफेंस कर रहे हो, गोमेज को पूरा अकेला छोड़ दिया.

चैंपियंस लीग के फाइनस के अभ्यास मैच के तौर पर देखे जा रहे मुकाबले में डॉर्टमुंड को जीतने का एक और मौका मिला. डी के भीतर हेंड की वजह से डॉर्टमुंड को पेनल्टी मिली. रियाल मैड्रिड के खिलाफ चार गोल करने वाले स्टार स्ट्राइकर लेवांडोव्स्की ने किक ली, लेकिन दिग्गज गोलकीपर मानुएल नॉयर बाईं तरफ डाइव मार गेंद रोक ली. बार्यन म्यूनिख इस सत्र में रिकॉर्ड समय में बुंडेसलीगा का खिताब जीत चुका है. टीम बीते 2010 और 2012 में चैंपियंस लीग का फाइनल खेल चुकी है. पिछले दो मौकों में म्यूनिख के इस क्लब को निराश होना पड़ा. लेकिन इस बार उसका मुकाबला अपने ही घर की टीम से है, ऐसे में एक बात तय है कि चैंपियंस लीग की ट्रॉफी लंदन से जर्मनी आनी तय है.

लेवांडोव्स्की को मायूस कर गए नॉयरतस्वीर: picture-alliance/dpa

शनिवार और रविवार को बुंडेसलीगा कई और अहम मुकाबले हुए. 16 टीमों वाली बुंडेसलीगा से हर साल सबसे नीचे की दो टीमें बाहर हो जाती हैं और बुंडेसलीगा-2 में टॉप पर रहने वाली दो टीमों को एंट्री मिलती है. पिछली बार इसकी मार कोलोन जैसी मशहूर टीम को चुकानी पड़ी थी. इस बार आउग्सबुर्ग, फुर्थ, होफेनहाइम, ब्रेमन और ड्युसेलडॉर्फ जैसी टीमें बाहर होने की कगार पर हैं.

ओएसजे/एएम (रॉयटर्स, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें