1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

100वें शतक पर हाय तौबा से सचिन हैरान

१८ नवम्बर २०११

सचिन 100वां शतक कब जड़ेंगे, यह सवाल लाखों क्रिकेट प्रेमियों के दिल में घुमड़ रहा है. लेकिन सचिन इस चक्कर में नहीं पड़ना चाहते. वह कहते हैं कि 100 तो सिर्फ एक संख्या है, शतक जब लगना होगा लग जाएगा.

तस्वीर: AP

मुंबई में अगले हफ्ते भारत और वेस्ट इंडीज के बीच आखिरी टेस्ट खेला जाएगा. खेलप्रेमियों की ख्वाहिश है कि अपने घरेलू मैदान पर सचिन 100वां टेस्ट शतक जड़ें. इससे पहले कहा जा रहा था कि काश क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में सचिन 100वां शतक जड़ें. फिर कहा गया कि कोटला में तो कमाल दिखा ही देंगे. इसके बाद नजरें कोलकाता के ईडन गार्डंस पर लग गई. अब बारी मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की है.

शतकों के शतक को लेकर हो रहे हल्ले से सचिन खुद को अलग रख रहे हैं. मुंबई में एक अखबार से बातचीत में मास्टर ब्लास्टर ने कहा, "मुझे लगता है कि यह सिर्फ एक संख्या है. मैं इस बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं बस अच्छा क्रिकेट खेलने के बारे में सोच रहा हूं. मैं अपने खेल के आनंद उठा रहा हूं."

तस्वीर: UNI

तेंदुलकर के मुताबिक उनके शतक को लेकर कुछ ज्यादा ही हाय तौबा मची है. वह कहते हैं, "मुझे पता है कि हर कोई मेरे 100वें शतक के बारे में बात कर रहा है. मैं चाहता हूं कि यह बात क्रिकेट खुद तय करे. मैं किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हूं. मैं सिर्फ अपने खेल पर एकाग्रता बनाए हुए हूं."

दरअसल मार्च 2011 से सचिन 99 शतकों के आंकड़े पर अटके हुए हैं. वर्ल्ड कप में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाया. लेकिन उसके बाद से शतक जैसे सचिन से रूठ से गए. पाकिस्तान के खिलाफ 85, इंग्लैंड के विरुद्ध 96 और वेस्ट इंडीज के खिलाफ वह 76 पर पहुंच कर आउट हो गए. बीते चार वनडे और छह टेस्ट मैचों में वह शतक नहीं जड़ सके हैं.

22 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सचिन अब तक 51 टेस्ट और 48 वनडे शतक जड़ चुके हैं. वह बेशक दुनिया के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं. तभी तो उनसे शतकों के शतक की उम्मीद की जा रही है.

रिपोर्ट: एएफपी/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें