1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

13 साल तक के बच्चों के लिए अलग फेसबुक

६ जून २०१२

नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लोग दोस्ती करते हैं, संपर्क बढ़ाते हैं और एक दूसरे की खबर रखते हैं.लेकिन ये सुविधा सिर्फ बड़ों को हासिल है.अब फेसबुक ऐसा संस्करण तैयार कर रहा है जो 13 साल तक के बच्चों के लिए होगा.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जरनल में इस बारे में खबर भी छपी है. अखबार के मुताबिक फेसबुक ने इस बारे में प्रयोग करना शुरु कर दिया है. हालांकि अभी भी 13 साल के कम उम्र के बच्चे अपनी उम्र के बारे में गलत जानकारी देकर फेसबुक अपना अकाउंट खोल लेते हैं लेकिन अब उन्हे ये सब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ये बात अलग है कि अभी तक फेसबुक ने इस प्रयोग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इसके लिए उसे विवाद का भी सामना करना पड़ सकता है. कई अभिभावक मानते हैं कि फेसबुक के इस्तेमाल से सामाजिक और आपराधिक गतिविधियों को बढावा मिलता है. अखबार के मुताबिक फेसबुक की नई योजना बच्चों के लिए अलग से फेसबुक तैयार करने की तो है लेकिन इसके लिए भी उन्हें माता पिता से स्वीकृति लेनी पड़ेगी.फेसबुक बच्चों के अकाउंट को माता पिता के मेल से जोड़ देगा. इस तरह से माता पिता बच्चे की गतिविधियों पर नजर बनाए रखेंगे. फेसबुक के हवाले अखबार ने लिखा है कि उम्र की सीमा को फेसबुक पर रोक पाना अभी भी असंभव है. हां, इससे फेसबुक को जरूर काफी फायदा होगा.

तस्वीर: Fotolia/Harald07

कॉमन सेंस मीडिया के सीईओ ओ जेम्स स्टेयर कहते है कि फेसबुक का मकसद अपने उपभोक्ताओं का विस्तार करना है. इस बारे में फेसबुक की वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध कराई गई है.इस समय दुनिया भर में 90 करोड लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं इनमें से 75 लाख बच्चे हैं जिनकी उम्र 13 साल से कम है. कंपनी की ओर से कहा गया है, 'हम इस बारे में कंपनी के शेयर धारकों और दूसरे नीति निर्माताओं से बात कर रहे हैं.हम ये तय करना चाहते हैं कि कैसे माता पिता अपने बच्चों को फेसबुक जैसी जगह पर सुरक्षित रख सकेंगे' फेसबुक ने बच्चों के लिए अलग से संस्करण शुरु करने का ऐलान उस समय किया है जब वो एक सार्वजनिक कंपनी के रूप में स्टॉक मॉर्केट में दाखिल हो चुकी है. हाल फिलहाल फेसबुक के शेयरों की कीमतों में गिरावट भी दर्ज की गई थी.

तस्वीर: picture alliance/dpa

वीडी/एएम (एपी,डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें