13 हजार किलोमीटर लंबी उड़ान भरने वाला कबूतर मारा जाएगा
१४ जनवरी २०२१
छोटा सा परिंदा पूरे हिंद महासागर को पार कर अमेरिका से ऑस्ट्रेलिया पहंच गया. अधिकारी उसे क्वारंटीन के लिए खतरनाक मान कर उसकी हत्या करना चाहते हैं.
विज्ञापन
मेलबर्न में केविन सेली बर्ड को अपने घर के पिछवाड़े में 26 दिसंबर को यह परिंदा हांफता हुआ पड़ा मिला था. यह परिंदा अमेरिका के ओरेगॉन में 29 अक्टूबर को हुई एक रेस में से गायब हो गया था. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन के नाम पर इसका नाम जो रखा गया है. विशेषज्ञ संदेह जता रहे हैं कि प्रशांत महासागर को पार करने के लिए किसी मालवाहक जहाज के सहारे यह ऑस्ट्रेलिया पहुंच गया.
जो के इस कारनामे ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में तो उसको मशहूर किया लेकिन इस शोहरत की वजह से वह देश के क्वारंटीन एंड इंस्पक्शन सर्विस की निगाह में भी आ गया.
सेली बर्ड का कहना है कि क्वारंटीन अधिकारियों ने उन्हें गुरुवार को फोन कर जो को पकड़ने के लिए कहा. सेली बर्ड के मुताबिक, "उन्होंने कहा कि वह अमेरिका से है और वो लोग बर्ड फ्लू की वजह से चिंतित हैं. वे चाहते थे कि मैं उनकी मदद करूं."
सेली बर्ड ने अधिकारियों से कहा कि वह उसे पकड़ नहीं सकते क्योंकि पास जाने पर जो भाग जाता है. उन्होंने बताया कि अधिकारी अब किसी बहेलिये को इस काम पर लगाना चाहते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में जैव सुरक्षा के लिए जिम्मेदार कृषि विभाग का कहना है कि कबूतर को, "ऑस्ट्रेलिया में रहने की अनुमति नहीं है" क्योंकि वह, "ऑस्ट्रेलिया की खाद्य सुरक्षा और जंगली चिड़ियों की आबादी के लिए खतरा बन सकता है."
2015 में भी देश की सरकार ने दो यॉर्कशायर टेरी पिस्टल और बू को मारने की धमकी दी थी. हॉलीवुड स्टार जॉनी डेप और उनकी पूर्व पत्नी एंबर हर्ड इन्हें छिपा कर ऑस्ट्रेलिया लाए थे. 50 घंटे की समय सीमा मिलने के बाद दोनों कुत्तों पिस्टल और बू को चार्टर्ड विमान से देश के बाहर भेजा गया.
मेलबर्न में सेली बर्ड के घर के पिछवाड़े में कबूतर नहीं दिखते हैं. यहां तो घरेलू बत्तख ज्यादा हैं. सेली बर्ड के घर के पिछवाड़े में एक फव्वारा लगा है और कबूतर इसी फव्वारे में पानी पी रहा था और नहा रहा था. सेली बर्ड को वह कमजोर लगा तो उन्होंने कुछ सूखे बिस्किट तोड़ कर उसके खाने के लिए उसके सामने रख दिए.
दूसरे दिन भी सेलीबर्ड को वह उनके फव्वारे के पास ही मिला और तब भी कमजोर ही था. सेली बर्ड ने उसके पैरों में लगे नीले टैग को देख कर अंदाजा लगाया कि यह किसी और ने पाला है. अब कबूतर स्वस्थ और तंदुरुस्त हो चुका है और सेलीबर्ड के लिए उसके पकड़ना संभव नहीं है. सेलीबर्ड के मुताबिक ओकलाहोमा के अमेरिकी रेसिंग पिजन यूनियन ने जो की पहचान कर ली है. उसका मालिक मोंटगोमरी, अलाबामा में रहता है.
सबसे लंबी यात्राएं करने वाले 10 जीव
कार, ट्रेन या प्लेन के बिना आप एक साल में कितनी दूरी तय कर सकते हैं? इन जीवों की यात्रा देखकर आपको लगेगा कि इंसान अपने दम पर सफर करने में बहुत फिसड्डी है.
तस्वीर: Imago/StockTrek Images
10. सालमन मछली (3,800 किलोमीटर)
नारंगी मांस वाली सालमन मछली अपने जीवन के शुरुआती 2-3 साल नदी के ठंडे पानी में बिताती है. नदी में अंडे देने के बाद सालमन समंदर के खारे पानी की यात्रा पर निकल पड़ती है. 3-4 साल खारे पानी में बिताने के बाद यह मछली अपने आखिरी दिन बिताने के लिए नदी के ठंडे पानी में लौटती है.
तस्वीर: Imago/ZUMA Press/J. Mather
09. मोनार्क तितली (4,800 किलोमीटर)
कनाडा और उत्तरी अमेरिका में पाई जाने वाली यह तितली सर्दियों से पहले हजारों किलोमीटर की उड़ान भर मेक्सिको जाती है. सिर्फ दो-तीन महीने जीने वाली ये तितलियां अपना ज्यादातर वक्त इधर से उधर जाने में ही खपा देती हैं. यात्रा के दौरान नेविगेशन के लिए वे पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र का सहारा लेती हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/O. Torres
08. रेंडियर (5,000 किलोमीटर)
रेंडियर या कारीबो कहलाने वाला ये वन्य जीव यूरोप, एशिया और उत्तर अमेरिका में पाया जाता है. बर्फ पिघलने के बाद सामने आने वाली हरी घास चरने के लिए इनका झुंड एक दिन में 70 किलोमीटर का फासला तय करता है.
तस्वीर: picture-alliance/ dpa
07. सेमीपालमैटेड सैंडपाइपर (5,300 किलोमीटर)
समंदर किनारे रहने वाली यह चिड़िया सर्दियों से ठीक पहले कनाडा छोड़ देती है और लंबी उड़ान भर अमेरिका के दक्षिणी इलाकों में पहुंचती है. बड़े झुंड में उड़ने वाले ये परिंदे बिना रुके अटलांटिक महासागर पार करने की क्षमता रखते हैं.
ड्रैगनफ्लाई कहे जाने वाले कीटों की कुछ प्रजातियां चार पीढ़ियों तक लगातार सफर पर होती हैं. पुरानी पीढ़ी मरती जाती है और लगातार पैदा होती नई पीढ़ी आगे बढ़ती जाती है. सर्दियों में वह दक्षिण एशिया के लिए उड़ान भरती है. हवा और मैग्नेटिक फील्ड की मदद से उन्हें अपने रास्ते का पता चलता है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Guez
05. लेदरबैक कछुआ (20,000 किलोमीटर)
समंदर में रहने वाला यह कछुआ अटलांटिक और प्रशांत महासागर को पार करता है. खाने की खोज में यह अटलांटिक महासागर से कैलिफोर्निया के पास मौजूद प्रशांत महासागर के दूसरे छोर तक जाता है. वहां यह जेलीफिश का शिकार करता है.
तस्वीर: Imago/Nature Picture Library
04. नॉदर्न एलिफेंट सील (21,000 किलोमीटर)
सील की यह प्रजाति कैलिफोर्निया के तट से अपनी यात्रा शुरू करती है और अंत में बिल्कुल उसी जगह पर लौटती है. यह हर साल 21,000 किलोमीटर का फासला पूरा करती है. इस दौरान यह समुद्र की असीम गहराई में काफी वक्त बिताती है.
तस्वीर: picture alliance/blickwinkel/McPHOTO/E. u. H. Pum
03. हंपबैक व्हेल (23,000 किलोमीटर)
इस स्तनधारी जीव के नाम सबसे लंबी यात्रा का रिकॉर्ड है. हंपबैक व्हेल दुनिया के पांचों महासागरों को छूती है. जून जुलाई में यह यूरोप और अमेरिका की तरफ जाती है. सर्दियों में विषुवत रेखा के पास और नवंबर दिसंबर में दक्षिणी गोलार्ध के इर्द गिर्द.
तस्वीर: Imago/StockTrek Images
02. सूटी शियरवॉटर (65,000 किलोमीटर)
बत्तख जैसा दिखने वाला यह परिंदा मूल रूप से न्यूजीलैंड के आस पास रहता है. लेकिन सर्दियों में ठंड से बचने और खाने की तलाश में यह प्रशांत महासागर के गुनगुने इलाकों का रुख करता है. शियरवॉटर हर दिन 900 से 1,000 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं. यात्रा पूरी करने में इन्हें 200 दिन लगते हैं.
तस्वीर: Imago/All Canada Photos
01. आर्कटिक टेर्न (71,000 किलोमीटर)
113 ग्राम वजन वाली यह चिड़िया दुनिया में सबसे लंबी यात्रा करती है. हर साल यह उत्तरी ध्रुव के आर्कटिक सर्कल से दक्षिणी ध्रुव के अंटार्कटिक इलाके तक जाती है. जिस ध्रुव में ज्यादा सूरज चमकता है, यह चिड़िया वहां पहुंच जाती है.
तस्वीर: imago/alimdi
10 तस्वीरें1 | 10
ऑस्ट्रेलिया के नेशनल पिजन एसोसिएशन ने भी जो को मारे जाने का समर्थन किया है. उन्हें आशंका है कि जो के साथ अमेरिकी बीमारियां ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगी.
किसी कबूतर के लिए अब तक की सबसे लंबी उड़ान का रिकॉर्ड 1931 में दर्ज किया गया था. तब एक कबूतर ने फ्रांस के आरास से वियतनाम के साइगॉन तक की यात्रा की थी. यह दूरी 11,600 किलोमीटर की है. इसमें कबूतर को 24 दिन लगे थे.