1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

1.30 करोड़ डॉलर का सेक्स.com

२२ अक्टूबर २०१०

दुनिया की किस वेबसाइट का डोमेन यानी नाम सबसे महंगा है? जवाब है, सेक्स डॉट कॉम. इस डोमेन को पाने के लिए एक कैरेबियाई कंपनी ने एक करोड़ 30 लाख डॉलर की बोली लगाई है. देखा सेक्स का औद्योगिक कमाल.

तस्वीर: VIVIDALT

सेक्स, इस शब्द को सुनकर कुछ लोग झिझकते हैं, कुछ तुरंत निर्वस्त्र कल्पनाओं में चले जाते हैं. सार्वजनिक तौर पर ज्यादातर लोग भले ही इस शब्द से परहेज करें, लेकिन मौका मिले तो इसका प्रैक्टिकल करने की ख्वाहिश रखते हैं. पूरी दुनिया में इंटरनेट पर भी करोड़ों लोग इसी की खोज करते हैं.

लोगों के इसी गुप्त प्रेम को देखते हुए sex.com डोमेन सबसे ज्यादा मांग में रहा. इसे एक अमेरिकी फर्म एसकॉम ने खरीदा. हैसियत से ज्यादा रकम देकर sex.com खरीदने वाली एसकॉम बाद में दीवालिया हो गई. एसकॉम ने 2006 में इस डोमेन को 1.20 करोड़ डॉलर में खरीदा.

sex.com डोमेन को 2006 में गैरी क्रैमन ने बनाया था. क्रैमन शादी के लिए रिश्ते जोड़ने वाली दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट match.com के भी जनक हैं.

लेकिन इस साल जुलाई में एसकॉम को दीवालिया घोषित कर दिया गया. लिहाजा sex.com फिर बाजार में आ गया. गुरुवार को एक कैरेबियाई कंपनी ने इसके लिए सबसे ज्यादा 1.30 करोड़ डॉलर की बोली लगा डाली. बोली लगाने वाली कैरेबियाई कंपनी ने अभी यह नहीं बताया है कि वह इस नाम का क्या करेगी. हालांकि अभी sex.com किसे मिलेगी, यह तय नहीं हुआ है. बोली लगाने वालों में एक दर्जन कंपनियां हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें